UP News: युवती ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मौत मेरे करीब है, पुलिस ने लोकेशन से ढूंढ निकाला, घर से ज्वेलरी और रुपये लेकर भागी
लखनऊ। ठाकुरगंज कैंपवेल रोड की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती सोमवार को घर से नकदी और जेवर लेकर चली गई। मंगलवार रात उसने इंस्टाग्राम की आइडी पर हाथ की नस कटी हुई एक फोटो पोस्ट की। जिसमें लिखा कि हमको देख नहीं पाओगी, मौत मेरे बहुत करीब है। पुलिस की टीम ने लोकेशन के आधार पर युवती को बरामद कर लिया है।
युवती के परिवारीजन ने इस मामले में सोमवार रात गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार रात युवती की इंस्टाग्राम पर पोस्ट देखकर घरवाले बेहद परेशान हो गए। इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद ने बताया कि पुलिस की कई टीमें युवती की तलाश में दबिश दे रही थी। युवती ने जो मैसेज किए है उसमें अपने घरवालों से नाराजगी जाहिर की है कि वह उसे प्यार नहीं करते हैं। युवती तीन बहनें है। अपनी एक बहन से उसने इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर बात भी की थी। लोकेशन के आधार पर युवती के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई थी।
बहुत शातिर तरीके वाईफाई से कनेक्ट कर चलाया इंस्टाग्राम एकाउंट : युवती बहुत ही तेज है वह मोबाइल पर सिम नहीं चला रही थी। वाईफाई से इंटरनेट मीडिया अकाउंट चला रही है। उसकी लास्ट लोकेशन घंटाघर दिखी थी। इसके बाद वाईफाई डिस्कनेक्ट होते ही लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था। युवती अपने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में भी थी।
दिल्ली जाने की फिराक में थी युवती, पुलिस ने कन्नौज से पकड़ा : युवती को पुलिस ने लोकेशन के आधार पर कन्नौज के गुरुसहायगंज से बुधवार को बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद ने बताया कि युवती को रोडवेज बस स्टैंड के पास से बरामद किया गया है। वह दिल्ली की बस में बैठ कर जाने की फिराक में थी। पुलिस टीम अगर थोड़ा भी लेट हो जाती तो युवती निकल गई होती। समय रहते उसे बरामद कर लिया गया है। युवती को लखनऊ लाकर उसे परिवारजन के सिपुर्द कर दिया गया है।