Crime

UP के पूर्व विधायक विजय सिंह को टैक्सी चालक ने खूब पीटा, साथियों संग कपड़े भी फाड़ डाले

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे विजय सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

विधायक को टैक्सी चालक ने बीच रास्ते में उतारा

पूर्व विधायक विजय सिंह ने थाने में दी गई शिकायत में कहा है कि 16 अक्टूबर की रात वे वाराणसी से विमान द्वारा पालम स्थित आइजीआइ एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर पहुंचे। यहां वीआइपी पार्किंग से जब वे बाहर निकले तो एक टैक्सी वाला उन्हें मिला। किराया तय होने के बाद पूर्व विधायक नोएडा के लिए टैक्सी से निकले। कुछ देर बाद में एयरपोर्ट से निकलने के बाद चालक ने विधायक से कहा कि वह दूसरी टैक्सी पर बैठ जाएं।

धौला कुआं के पास हुआ झगड़ा

यह कहने के साथ चालक टैक्सी को तय रास्ता छोड़कर किसी दूसरे मार्ग पर ले जाने लगा। इस पर पूर्व विधायक ने एतराज जताया तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। पूर्व विधायक का आरोप है कि टैक्सी जब धौलाकुआं के पास दुर्गाबाई देशमुख मेट्रो स्टेशन के पास रुकी तो यहां दो लड़के पहले से चालक का इंतजार कर रहे थे।

मारपीट के दौरान कपड़े भी फाड़े

आरोप है कि यहां जब पूर्व विधायक टैक्सी से उतरकर बाहर जा रहे थे, तो यहां टैक्सी चालक समेत तीनों ने उन्हें रोका। यहां तीनों ने पूर्व विधायक की पिटाई की। इस दौरान कपड़े भी फाड़ दिए। पूर्व विधायक इस दौरान तीनों का विरोध करते रहे, लेकिन आरोपितों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पिटाई के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। इसके बाद पूर्व विधायक ने मामले से पुलिस को अवगत कराया और कहा कि अभी उनकी स्थिति सही नहीं है, ऐसे में वे दो तीन बाद थाना आकर पूरी बात बताएंगे। इसके बाद 22 अक्टूबर को पूर्व विधायक थाना पहुंचे और पूरी बात पुलिस को बताई। अब पुलिस इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपितों की पहचान हो सके।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!