Crime

Protest over Controversial Remarks: पश्चिम बंगाल में हिंसा पर ममता बनर्जी की चेतावनी, कहा- उकसाने वालों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर जुमे की नमाज के बाद देश के अधिकांश शहरों में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। कई जगहों पर तो प्रदर्शन ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया जिसके बाद प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। इस क्रम में शनिवार को पश्चिम बंगाल में उपद्रवियों ओर पुलिस के बीच ताजा झड़प हुई। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले बरसाने पड़े। उधर झारखंड के रांची में जिला प्रशासन ने रविवार तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दिया है। यहां के 12 इलाकों में धारा 144 लागू है। बता दें कि रांची में विभिन्न धार्मिक संगठनों ने बंद बुलाया है।

ममता बनर्जी ने कहा-

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘हावड़ा हिंसा के पीछे कुछ राजनीतिक पार्टियां हैं, हिंसा भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा की कृत्यों के कारण आम जनता क्यों पीड़ित हों।’

प्रयाराज के एसएसपी ने आज बताया, ‘मास्टरमाइंड जावेद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया, मामले में और भी मास्टरमाइंड हो सकते हैं। इस क्रम में असामाजिक तत्व पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नाबालिगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। 29 क्रूर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। गैंगस्टर एक्ट एंड NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। कल की घटना में कुछ लोगों ने नाबालिग बच्चों को आगे कर पुलिस पर पथराव किया।

पश्चिम बंगाल में जारी है बवाल

हावड़ा के जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य के बनहरीशपुर जीपी (ग्राम पंचायत), पंचला जीपी, बेलदुबी जीपी, सुवरारा जीपी, देउलपुर जीपी, बिकिहाकोला जीपी, मानसतला, चेंगैल, निमदिघी, गंगारामपुर, बाजारपारा, फुलेश्वर सहित ज़िले के कई इलाकों में 13 जून सुबह 7 बजे तक धारा 144 लागू की गई है।

हावड़ा के पंचला बाजार में उपद्रवियों ने किया पथराव

पश्चिम बंगाल में आज फिर से पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प हुई है। यह घटना हावड़ा के पंचला बाजार में हुई। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। बता दें कि हावड़ा में अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हालात नियंत्रण में है लेकिन मानिटरिंग जारी है। इलाके में सैन्य बल की तैनाती की गई है ताकि व्यवस्था और कानून बाधित न हो। सीसीटीवी फुटेज व वीडियो की जांच की जा रही है इसके आधार पर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कर्फ्यू जारी है और इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि कानपुर हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। रांची में कई धार्मिक संगठनों ने बंद बुलाया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!