Crime

Gruesome Murder: युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, फिर आंखें फोड़ कर किया मर्डर, एक्‍सप्रेसवे के किनारे मिला शव

बांदा. अभी कानपुर में एक बच्‍चे की बर्बर हत्‍या का मामला सुलझा भी नहीं था कि उत्‍तर प्रदेश के बांदा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ गई. यहां भी बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए अज्ञात हत्‍यारों ने एक युवक की वीभत्‍स तरीके से हत्‍या कर दी. हत्‍यारों ने पहले शख्‍स का गुप्‍तांग काटा फिर, उसकी दोनों आंखें फोड़ डालीं.

इसके बाद युवक की हत्‍या कर दी गई. मृतक के पेट पर भी गहरे चोट के निशान पाए गए हैं. युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. शव एक्‍सप्रेसवे के किनारे मिला है. अभी यह भी स्‍पष्‍ट नहीं हो सका कि घटना को कहीं और अंजाम देकर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया या फिर हत्‍याकांड को यहीं पर अंजाम दिया गया. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, क्षत-विक्षत शव बिसंडा थाना क्षेत्र के पुनाहुर गांव से बरामद किया गया है. बिसंडा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गड़ाव के प्रधान प्रतिनिधि ने स‍िक्‍स लेन हाईवे पर पुलिया के समीप एक अज्ञात व्‍यक्ति का शव होने की सूचना दी थी. इसके बाद तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक की उम्र तकरीबन 24-25 वर्ष होगी. मृतक के पेट और गुप्‍तांग के आसपास चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल अन्‍य कार्रवाइयों के साथ शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि फॉरेंसिक की टीम भी छानबीन में जुटी हुई है. उन्‍होंने जल्‍द ही हत्‍याकांड की गुत्‍थी सुलझाने का दावा किया है.

बेटे ने कर दी मां की हत्‍या

बांदा से अपराध की एक और सूचना सामने आई है. यहां के बिसंडा थाना क्षेत्र के कोनी गांव में एक बेटे पर मां की हत्‍या करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह में इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया गया. स्‍थानीय पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर उसका पंचनामा किया और फिर उसे पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

पति ने पत्‍नी ईंट से कूचा

उत्‍तर प्रदेश के ही रायबरेली से हत्‍या की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां खाना बनाने के विवाद को लेकर पति-पत्‍नी के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान पति ने ईंट से कूच कर पत्‍नी की हत्‍या कर दी. सूचना पर स्‍थानीय पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. महिला खीरो थाना क्षेत्र के गुलाब राय खेड़ा गांव की रहने वाली थी.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!