Crime

40 हजार में दुल्‍हन खरीदकर ले जा रहा था हरियाणा का रामपाल, आरपीएफ ने चलती ट्रेन में दबोचा

रांची। RPF, Railway Protection Force माइंस-मिनिरल्‍स का राजा झारखंड के लोगों की गरीबी पूरे देश में चर्चित है। गाहे-बगाहे भूख या किसी गंभीर बीमारी से मौत के रूप में इसकी बानगी भी देश-दुनिया के सामने आ जाती है। तिस पर यहां की लड़कियों को भारत के कई राज्‍यों में मोल-भाव कर कई अलग-अलग कारणों से बेच दिया जाता है।

यहां के मानव तस्‍कर दिल्‍ली के नेता-अफसर वाली हाई सोसाइटी में अपनी खासी धमक रखते हैं। ताजा मामला हरियाणा से जुड़ा है। जहां से दुल्‍हन खरीदने झारखंड पहुंचे एक व्‍यक्ति और तीन दलाल को रेलवे सुरक्षा बल की पहल पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इनके साथ रही रांची की युवती को सुरक्षित बरामद किया गया। जिसे महज 40 हजार रुपये में झज्‍जर निवासी रामपाल को बेच दिया गया था। इस मामले में बोकारो के बेरमो से तीन मानव तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।

शादी के लिए हरियाणा ले जाया जा रहा था, बोकारो रेलवे स्टेशन पर धराए

रांची के दैनिक जागरण संवाददाता ने बताया कि राजधानी के चान्हो इलाके की एक युवती को हरियाणा के एक खरीदार के हाथों 40 हजार रुपये में बेच दिया गया। इसका खुलासा चलती ट्रेन में आरपीएफ ने किया। युवती को बेचने वाले तीन मानव तस्कर रेलवे सुरक्षा बल की पहल पर बोकारो जिले के बेरमो से दबोचे गए हैं। युवती को उसकी शादी कराने के लिए फुसलाकर ले जाया जा रहा था।

युवती के परिवार के बारे में पता लगा रही पुलिस

इस मामले की सूचना बोकारो पुलिस और आरपीएफ की ओर से रांची पुलिस को दी गई है। चान्हो थाने की पुलिस इस युवती की पहचान करने और उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटा रही है। थानेदार विवेकानंद दुबे ने बताया कि युवती तथा उसके स्वजनों के बारे में पुलिस पता लगा रही है। जल्‍द ही युवती को बेचने वाले मानव तस्‍कर, दलाल जलील को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हटिया-आनंद विहार एक्‍सप्रेस से पकड़ाया

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को इस युवती को हटिया-आनंद विहार झारखंड स्‍वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से ले जाया जा रहा था। उसके साथ फतेहौरी निवाड़ा, झज्जर, हरियाणा निवासी रामपाल भी सफर कर रहा था। तभी आरपीएफ की नजर उन दोनों पर पड़ी और पूछताछ में युवती को 40 हजार रुपये में खरीदकर ले जाने की बात सामने आई।

युवती को अपनी बहू बनाने ले जा रहा था रामपाल

रामपाल ने बताया कि वह युवती को अपने बड़े बेटे की बहू बनाने के लिए उससे शादी कराना चाहता है। इसीलिए दलालों के कहने पर 40 हजार रुपये में खरीदकर उसे घर ले जा रहा था। ये पैसे लड़की के गांव में रहने वाले किसी जलील नाम के दलाल को दिए गए थे।

रामपाल की निशानदेही पर आरपीएफ ने बोकारो रेलवे स्टेशन से तीन मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में मुख्‍य आरोपित जलील की तलाश कर रही है। युवती को बचा लिया है। गिरफ्तार मानव तस्‍करों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सौंप दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!