जलालपुर।अम्बेडकरनगर। मालीपुर अकबरपुर मुख्य मार्ग के किनारे तीन दिन पहले हत्या कर फेंकी गई महिला के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है।घटना मालीपुर थानाक्षेत्र के टिकरी गांव के समीप अकबरपुर मुख्य मार्ग की थी जहाँ अज्ञात अँधेड़ महिला का शव मिला था।महिला के शव की पहचान पुष्पा पत्नी राजाराम निवासिनी कालेपुर के रूप में हुई थी।
मृतका की पुत्री रोली के तहरीर पर पुलिस ने बेवाना थाना के रानीपुर गांव निवासी व रिश्तेदार राम दयाल पुत्र मुनई के विरुद्ध हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया था।शुक्रवार सुबह जब थाना के पुलिसकर्मी अभियुक्त के तलाश में जुटी थी उसी समय ताराखुर्द बैंक के पास अभियुक्त के छुपे होने और कही भागने के लिए बस के इंतजार की सूचना मिली।सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अभियुक्त राम दयाल को गिरफ्तार कर लिया और थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दिया।
पूछताछ के उपरांत पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पुष्पा मेरी रिश्तेदार थी और उसने उधार के रूप मे 10 हजार रुपया दिया था।इतना ही नहीं मृतका से अवैध संबंध भी थे।घटना के दिन पुष्पा मेरे घर आई थी।पुष्पा के आने के बाद पत्नी समेत परिजन नाराज थे।रात में झगड़ा होने के कारण पुष्पा को धक्का लग और उसका सिर खम्भा से टकरा गया।इस दौरान पुष्पा को उल्टी होना शुरू हो गया।
जब तक कुछ समझ पाते पुष्पा की सांस बंद हो गई।पुष्पा की सांस बंद होने से हम लोग अवाक रह गए।दिमाक सुन्न हो गया।समझ में नही आ रहा था कि क्या करूँ।रात को पुष्पा के शव को एक अन्य सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल पर रखकर अकबरपुर मुख्य सड़क और सुनसान जगह पर फेंक दिया गया।थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत सिर में चोट लगने से हुई है।चिकित्सको ने बिसरा जांच के लिए भेजा है।