Crime

शादी से इंकार करने पर प्रेमिका पहुंची थाने, दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होते ही प्रेमी ने बोला ‘सॉरी’

कानपुर,। बिधनू थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को शादी का प्रस्ताव से इंकार करने पर प्रेमिका ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद सोमवार को युवक और स्वजन शादी के लिए राजी हो गए और आपसी समझौता कर लिया।

सचेंडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 24 वर्षीय युवती ने बताया कि बीते पांच साल से उसका बिधनू के एक गांव निवासी युवक से प्रेम संबंध है। आरोप है कि बीते तीन साल से युवक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। रविवार सुबह युवती के पिता शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचे तो युवक ने स्वजन संग शादी से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी देकर दरवाजे से भगा दिया। जिसपर युवती ने रविवार रात बिधनू थाने पहुंचकर आरोपित युवक व उसके स्वजन के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया।

जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद युवक के स्वजन शादी के लिए तैयार हो गए। जिसपर दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने समझौते की बात से इंकार करते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक से पूछताछ की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!