मैनेजर ने महिला कर्मचारी के साथ किया ऐसा ‘गंदा’ काम, खुलासा किया तो शर्म से लाल रह गया मुंह
Weird Story: ऑफिस में हर कर्मचारी अपने बॉस या फिर मैनेजर (Office Work) से अच्छे व्यवहार की उम्मीद करता है. कर्मचारी उम्मीद रखता है कि उसके अच्छे परफॉर्मेंस के लिए उसे क्रेडिट दिया जाए, लेकिन कई बार कुछ मैनेजर अपने फायदे के लिए कर्मचारी को पीछे धकेल देते हैं. कुछ ऐसा ही एक कॉर्पोरेट दफ्तर (Corporate Office) में देखने को मिला, जब एक महिला कर्मचारी (Woman Worker) ने प्रेजेंटेशन तैयार किया लेकिन मैनेजर ने उस कर्मचारी का नाम लिए बिना खुद क्रेडिट ले लिया. हालांकि, महिला कर्मचारी ने बेहद ही अलग तरीके से अपने मैनेजर से बदला लिया.
पहली कॉर्पोरेट नौकरी में महिला कर्मचारी के साथ हुआ धोखा
25 साल की क्रिस्टीना सेवकेनो ने (Cristina Sevceno) 2019 में अपनी पहली कॉर्पोरेट नौकरी की. उस ऑफिस में एक ऐसी घटना हुई, जहां उसके काम को क्रेडिट दिए बिना प्रेजेंट किया गया. इस वजह से क्रिस्टीना का दिल टूट गया. उसने मार्केट रिसर्च में कड़ी मेहनत की थी. उसके मूल्यवान काम को क्रेडिट दिए बिना ही उसके मैनेजर ने प्रेजेंटेशन दी. उसने मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘मैं ऑफिस से निकल गई और बाद में मैंने देखा कि मेरा काम पॉवरफुल लोगों से भरे कमरे में प्रस्तुत किया जा रहा है.
‘महिला कर्मचारी ने बताई खुद की आपबीती
महिला कर्मचारी ने कहा, ‘मीटिंग में मेरे नाम का एक बार भी उल्लेख नहीं किया गया. इस वजह से मेरा दिल टूट गया. मेरे मैनेजर ने एक बार मुझसे कहा था कि मैं शायद ही कभी हाई मैनेजमेंट के लिए अपना काम प्रेजेंट करूं. उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया कि वे प्रेजेंटेशन में मेरे नाम के अलावा कुछ भी बदलने की जहमत नहीं उठाएंगे.’ क्रिस्टीना ने अपनी सभी प्रेजेंटेशन में अपने डिजिटल सिग्नेचर को छिपा दिया. इस तरह, पावरपॉइंट डाउनलोड करने वाला कोई भी व्यक्ति उसके सिग्नेचर वाला वॉटरमार्क पाएगा.
चार मिलियन बार देखा जा चुका है वीडियो
क्रिस्टीना ने कहा कि उसे (मैनेजर) छोड़ दिया गया और बॉस से अनुरोध करने के बाद उसे दूसरी टीम में डाल दिया गया. क्रिस्टीना टिकटॉक पर @cristinasevcenco यूजरनेम से जाती है. उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने अनुभव के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया. वायरल वीडियो को लगभग चार मिलियन बार देखा जा चुका है और यूजर्स ने छिपे हुए हस्ताक्षर को डॉक्यूमेंट में जोड़ने के लिए ट्यूटोरियल वीडियो अपलोड करने का अनुरोध किया.