मारपीट, राहजनी और लूट की 10 दिनों बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया रिर्पोट
अम्बेडरनगर। जनपद के थाना क्षेत्र अहिरौली अर्न्तगत ग्राम मरथुआ सरैया निवासी सुनील कुमार वर्मा पुत्र मस्तराम वर्मा के साथ बीते दिनों 17 फरवरी 2022 को हुई घटना के मामले में 19 फरवरी को तहरीर दिये जाने के बाद भी अभी तक अहिरौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है और न ही घटना को लेकर अब तक कोई जांच ही किया। थाने में प्राथमिकी न दर्ज होने के कारण पीड़ित उच्चाधिकारियों से न्याय दिलाने की फरियाद कर रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार विगत 17 फरवरी को सुनील कुमार रात्रि लगभग 12 बजे किसी रिस्तेदार के यहां निमन्त्रण से लौट रहा था कि उसी समय मरथुआ गांव के नजदीक नहर की पुलिया पर बैठे गांव के 03 नामजद लोगों ने बाइक रोकवा कर मारपीट और गाली-गलौज करते हुये गले से सोने की चेन को छीन लिया और धक्का देकर नहर में गिार दिया।
पीड़ित ने घटना के सम्बन्ध में डायल यूपी 112 की सेवा लेना चाहा किन्तु नेटवर्क समस्या के कारण कामयाब नहीं हो पाया। घटना के सम्बन्ध में थाने में लिखित तहरीर दिये जाने के बाद भी अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस कार्यवाही करने के बजाय दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने पर अमादा है। पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायती पत्र अधिकारियों को भेजकर काय्रवाही की मांग किया है।