महिला के साथ गंदा काम करने लगा संन्यासी वेश में ‘बाबा’, देता था गुप्त जानकारी, कार से आया था गांव
संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया)। अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के मिर्जापुर गांव में बाबाजी के वेश में एक व्यक्ति कार से गांव पहुंचे। जहां पर अपने आप को बाबाजी बताकर आसपास के घरों में चंदा की मांग करने लगे। फिर उसके बाद लोगों को कई तरह के जानकारी देने लगे। इसी बीच बाबाजी का महिला के साथ गंदा काम करने की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
फिर उसके बाद आक्रोशित लोगों द्वारा बाबाजी को बंधक बना लिया गया। बंधक बनाए जाने के बाद बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा समझा-बुझाकर शांत कराते हुए बाउंड बनाकर छोड़ा गया। लोगों ने बताया कि यह फर्जी बाबा महिलाओं को गुप्त जानकारी भी देता था।
हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों को बाबाजी के इस कारनामे सहित कई तरह के कारनामे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार दोपहर कार पर सवार एक बाबाजी गांव पहुंचे। जहां चालक के साथ गांव पहुंचने के बाद लोगों की भीड़ जमा होने लगी, जिसके बाद देखते ही देखते गांव के लोग बाबा पर विश्वास करने लगे। फिर उसके बाद घरों में घूम-घूम कर चंदा इकट्ठा के साथ कई तरह की जानकारी देने लगे।
इसी बीच महिला से दुर्व्यवहार करने की जानकारी ग्रामीणों को हुआ। जिसके बाद देखते ही देखते क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए। उसके बाद बंधक बना लिया गया। बंधक बनने के बाद स्थानीय ग्रामीणों पर बाबाजी के स्वजन सहित लोगों के आश्वासन के बाद बाउंड बनाकर छोड़ दिया गया।
मौके पर मौजूद पैक्स अध्यक्ष धनंजय यादव ने बाबाजी के घर नरपतगंज प्रखंड के तामगंज पंचायत के पैक्स अध्यक्ष से संपर्क किया तो पैक्स अध्यक्ष बाबाजी के कारनामे को उजागर करने लगा। इस दौरान बाबा गांव में लोगों को अपने आपको ब्रह्मचारी कहते हुए चंदा इकट्ठा करने लगा। उसके बाद पैक्स अध्यक्ष जब बाबा जी से उनके घर बारे में जानकारी लिया तो बाबा जी ने डरे-सहमे कहा कि हम शादीशुदा हैं और हमें एक पुत्र है, तब बाबाजी के मोबाइल से उनकी पत्नी से जब बात किया तो पत्नी भी इनके कारनामे का उजागर करने लगे।
बाबाजी ने अपना नाम संजय दास बताया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि भरगामा थाना क्षेत्र के धनगड़ा गांव में कबीर मठ मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसी को लेकर सहयोग के रूप में चंदा वसूली कर रहे थे, लेकिन वहां के ग्रामीणों से जब संपर्क किया गया तो मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की कोई बात नहीं है। बाबाजी लोगों से ठगी किया करता है।