Crime

महमूदाबाद में लापता युवक का शव बरामद तीन दिन से लापता युवक का गेहूं के खेत में मिला शव, हत्या की आशंका

(संवाददाता-प्रभात तिवारी महमूदाबाद)

महमूदाबाद- महमूदाबाद क्षेत्र के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव गांव से बाहर गेहूं के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामपुर मथुरा मयफोर्स मौके पर जा पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की। परिजन व ग्रामीण अपहरण के बाद हत्याकर शव को फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं।

रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के सेमरी गांव निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू (30) पुत्र रामजीवन सिंह होली वाले दिन शुक्रवार से लापता था। उसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। रविवार की शाम सेमरी-चांदपुर बाजार मार्ग के पास भोला सिंह के गेहूं के खेत में जितेंद्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामपुर मथुरा जितेंद्र कुमार ओझा मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की।

परिजन अपहरण के बाद हत्याकर शव को फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग मौके पर जा पहुंचे। ग्रामीणों के मुताबिक होली के दिन जितेंद्र सिंह सभी को मिला है। उसके बाद से उसका कहीं कोई अता पता नहीं चला है। थानाध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!