बहन की सौतन बनने जीजा के साथ भागी साली, फिर उठाया खौफनाक कदम, एक दुपट्टे में खत्म हुई Love Story
सागर. सागर (Sagar News) के बंडा थाना के दलपतपुर के जंगल में युवक-युवती के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि अब तक इसी पुष्टि नहीं हुई है.
पुलिस के अनुसार दलपतपुर के पास पठार के जंगलों में करीब बेसली निवासी 20 वर्षीय युवती और सुनवाहा निवासी 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है. ग्रामीण जंगल में पहुंचे तो उन्होंने दोनों देखा. फिर तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की.
दोनों शव आठ दिन पुराने हो सकते है. शवों का चेहरा बिगड़ गया है. मृतकों ने फंदा एक ही दुप्पटे से लगाया है. पास में युवक की जैकेट मिली है. घटनाक्रम की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बंडा एसडीओपी उमराव सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतकों की पहचान की गई है. लड़की बेसली गांव की है. उसका प्रेमी 25 फरवरी को मगरधा से स्कूल से लेकर गया था. दोनों की लाश जंगल के पेड़ में लटकी हुई मिली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
एक दुप्पेट में दोनों ने लगाई फांसी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दलपतपुर-मगरधा के बीच जंगलमें युवत युवती की पेड़ से लटकी लाश मिली है. दोनों ने एक ही दुप्पटे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. दरअसल, लड़की 25 फरवरी से घर से लापता थी. इसकी शिकायत परिजनों से पुलिस से की. लव मिलन के बाद पुलिस ने फोटो परिवार को दी. फिर परिवार ने बेटे की पहचान की. जांच में सामने आया कि 25 फरवरी को युवती हाईस्कूल का पेपर देने के लिए बहरोल गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंची.
इस दौरान युवक भी अपने घर से लापता था. मृतक युवक किशौरी की बहन के रिश्ते में आता था. इस कारण दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना लग रहता था. इस बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया. उनके बीच चल रही प्रेम प्रसंग की भनक परिवार को लग गई. फिर दोनों ने घर से भागने का फैसला किया और साथ में खुदकुशी कर ली. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का लग रहा है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.