Crime

बछिया के साथ कुकृत्य: लोगों में आक्रोश, 4 आरोपी गिरफ्तार, वारदात का वीडियो हुआ था वायरल

अलवर. अलवर जिले के भिवाड़ी इलाके में गाय की बछिया के साथ गंदा काम (Misdeed) करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बीते 10 फरवरी को वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने इस वीडियो भी बना लिया था. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Video Viral) हो गया था.

इस संबंध में बछड़ी के मालिक ने 14 फरवरी को चोपानकी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. वारदात का पता चलने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया था. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने बुधवार को घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतुनु कुमार सिंह ने बताया कि वारदात चोपानकी पुलिस थाना इलाके में हुई थी. इस संबंध में चुहड़पुर निवासी फतेह मोहम्मद ने मामला दर्ज कराया था. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके पास 20-25 गाय और बकरियां हैं. वह 10 फरवरी को सुबह मवेशियों को चराने के लिये जंगल में ले गया था. वह मवेशियों को वहां चरने के लिये छोड़कर दोपहर में खाना खाने घर आ गया था.

तीन नामजद समेत चार आरोपी गिरफ्तार

उसके बाद जब वह वापस वहां पहुंचा तो गांव के ही युवक शाकिर, जुबेर और जुन्ना वहां एक बछड़ी के साथ गलत काम करते मिले. इस पर उसने शोर मचाया तो वे उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये. फतेह मोहम्मद की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की. उसके बाद पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिशें देकर तीन नामजद आरोपियों समेत इसमें शामिल एक अन्य और आरोपी वारिश को गिरफ्तार कर लिया है.

आक्रोशित लोगों कल निकाला था जुलूस

उल्लेखनीय है कि इस मामले की जानकारी मिलने पर लोगों में खासा आक्रोश फैल गया था. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने बुधवार को आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर तिजारा में बड़ा जुलूस निकाला था. इसके चलते पुलिस और ज्यादा सक्रिय हो गई थी. आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा.

गोवंश की तस्करी के लिये भी देशभर में बदनाम है अलवर

उल्लेखनीय है मेवात इलाके का अलवर गोवंश की तस्करी के लिये भी देशभर में बदनाम है. यहां आये दिन गोतस्करों और पुलिस की भिड़ंत होती रहती है. यहां गोतस्करी को रोकने के लिये पुलिस अब तक कई उपाय कर चुकी है. लेकिन गोतस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. गोतस्करी के चक्कर में यहां मॉब लिचिंग की भी कई घटनायें हो चुकी हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!