
टांडा (अम्बेडकरनगर)बीते दिनों टांडा के पैकोलिया में हुई पिटाई से वृद्ध की मौत के मामले मे पुलिस ने सभी सातो आरोपियो को मुखबिर की सूचना पर पैकोलिया के मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. प्राप्त विवरण के अनुसार उ०नि० सर्वेन्द्र अस्थाना मय हमराह उ0नि0 रामउग्रहकुशवाहा, म0उ0नि0 वन्दना अग्रहरि, हे0का0 मुबश्सिर मेहदी, का० रामलाल यादव व का०चा० मिथलेश म0का0 अंजू मिश्रा, म0का0 निकेता, म0का0 कल्पना, म0का0 बन्दना सिंह 1, म0का0 पूजा चौधरी व म०का० अनीता वर्मा के मय वाहन सरकारी व प्राइवेट वाहन से रवाना होकर
थाना क्षेत्र कोतवाली जनपद अ०नगर पैकोलिया से दक्षिण हाइवे मोड के पास मामूरा मुखबिर खास की सूचना पर थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 03/22 धारा 147/304/504/34 भा0द0वि0 के अपराध में वांछित अभियुक्त/अभियुक्तागण धर्मराज पुत्र टीडी उम्र करीब 59 वर्ष श्रीमती निर्मला पत्नी धर्मराज उम्र करीब 56 वर्ष शांति पत्नी रामजगत उम्र करीब 36 वर्ष श्रीमती सोनी पत्नी रामनेवल उम्र करीब 30 वर्ष मेनका पत्नी मेवालाल उम्र करीब 26 वर्ष आरती पत्नी मनोज उम्र
करीब 22 वर्ष ,कुमारी काजल पुत्री रामकेवल उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण ग्राम पैकोलिया (छोटी) थाना को० टाण्डा को दो पक्षो के मधमध्य जमीनी विवाद को लेकर विपक्षीगणों द्वारा एक राय होकर वादी व वादी की पत्नी श्यामलली से कहा-सुनी व गाली गलौज की गयी थी। जिसपर वादी की पत्नी श्यामलली द्वारा मना करने पर मार-पीट व धक्का देकर गिरा दिया गया था। जिससे वादी की पत्नी श्यामलली को चोट आना तथा इलाज के लिये सीएचसी अलीगंज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गयी थी। इस सम्बन्ध में दिनांक 03/01/2022 को वादी श्री सूर्यबली उपरोक्त की तहरीर पर मु0अ0सं० 03/22 धारा 147/304/504/34 भा०द०वि० थाना को० टाण्डा पर पंजीकृत हुआ था। टांडा कोतवाल बृजेंद्र
शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.