Crime

दोस्तपुर पुलिस के रहमो करम से बिक रहा है खुले आम स्मैक व गाजा

  • दोस्तपुर पुलिस के रहमो करम से बिक रहा है खुले आम स्मैक वा गाजा

दोस्तपुर सुल्तानपुर. दोस्तपुर थाना अन्तर्गत कई जगह पर खुले आम गाजा वा स्मैक बिक रहा है मगर दोस्तपुर पुलिस की ऐसी क्या कमजोरी है कि इन पर अंकुश लगाने के बजाय बढावा दे रही है वैसे भी यह कहा जाता है कि कानून के हाथ बडे लम्बे होते हैं मगर दोस्तपुर पुलिस मे पुलिस के कानून के हाथ इतने छोटे है कि अब स्मैक पीने वाले खुलेआम धार दार हथियार से एक दूसरे पर वार कर रहे है ऐसा ही एक वाक्या दोस्तपुर कस्बे के कजियाना मोहल्ले मे देखने को मिला शनीरावत ने राहुल के गले पर बिलेट से गला काटने का प्रयास किया.

टांडा तहसील के बसखारी  में स्मैक की बिक्री जोरों पर

टांडा तहसील के बसखारी  में स्मैक की बिक्री जोरों पर है। बसखारी  में दर्जनों स्मैक बिक्री केन्द्र बने हैं। अब तक इन केंद्रों से गांव गांव तक स्मैक की बिक्री की जा रही है लेकिन बसखारी में स्मैक की बिक्री का सबसे बड़ा केंद्र शहर के बीचोंबीच स्थित दुर्गा मंदिर के निकट का है जहां पर पुलिस की मिलीभगत से स्मैक की भयंकर बिक्री हो रही है जिससे लोगों का जीवन बर्बाद हो रहा है

बसखारी का यह इलाका स्मैक का अड्डा बन चुका है। यह स्मैकिए नगर में छोटी मोटी चोरियां भी करते हैं। जिससे स्थानीय लोग परेशान है। लाख शिकायतों के बावजूद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन पर लगाम नहीं लगाया जा रहा  है। 4 महीनों से यह धंधा और फलने फूलने लगा है, यह  स्मैकिये मस्जिद की टोटी ,  मंदिरों का घंटा व बिजली के तार आदि चोरी कर रहे हैं इसे आम जनता बेहद परेशान है कई बार पुलिस के उच्चाधिकारियों से बसखारी में स्मैक की बिक्री पर रोक लगवाने की मांग की गई लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैया से बेरोकटोक स्मैक की बिक्री हो रही है क्षेत्रवासियों ने डीआईजी अयोध्या से बसखारी में चल रहे थे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!