कौशलेश मिश्रा हिंदमोर्चा बसखारी संवाददाता
👉स्कूल के कार्यालय की खिड़की तोड़कर गुच्छे की चाबी भी उठा ले गए
👉10 बोरी चावल 4 बोरी गेहूं 2 एचपी सिलेंडर कमरा का ताला खोलकर उड़ा ले गए
👉इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बसखारी पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग किया है
बसखारी अंबेडकर नगर-बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस से बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम। सरकारी संपत्ति पर ही चोरों ने कर दिया हाथ साफ जो कि बसखारी पुलिस के गाल पर जोरदार तमाचा और खुला चैलेंज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा क्षेत्र जलालपुर और थाना बसखारी अंतर्गत स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भिटौरा उत्तर में चोरी का घटना का मामला तब प्रकाश में आया जब रविवार के दिन अवकाश के बाद सोमवार को अपने निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचे इंचार्ज प्रधानाध्यापक के आंखों ने जो नजारा देखा उसे देखकर दंग रह गई और तत्काल डायल 100 पुलिस को सूचना दिया सूचना पर पहुंची डायल 100 की पुलिस ने मौके पर घटनास्थल का मुआयना किया और थोड़ी देर बाद पहुंचे दो हल्का सिपाहियों ने भी सारी स्थितियों को देखा।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक गीता चौधरी ने बताया कि रविवार के दिन विद्यालय में अवकाश था और फिर सोमवार को जब विद्यालय निर्धारित समय पर खोलने के लिए पहुंची तो देखा कार्यालय का खिड़की क्षतिग्रस्त था और कार्यालय से चाबी का गुच्छा गायब था फिर जब सभी कमरों को देखना शुरू किया तो देखा कि विज्ञान कक्ष का ताला खुला हुआ था और उसमें से 10 बोरी चावल 4 बोरी गेहूं और 2 एचपी सिलेंडर जो कि भरा हुआ था जिस पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया और फिर इसकी जानकारी पुलिस को दिया। ग्राम प्रधान को भी इस घटना से तत्काल अवगत कराया गया। घटना के संबंध में बसखारी पुलिस को इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने तहरीर देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
आखिरकार चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा, जब जहां चाहा जैसे चाहा घटना को अंजाम दे दिया यहां तक कि अब सरकारी संपत्तियां भी सुरक्षित नहीं है।अब किसके भरोसे रहेंगे सरकारी संपत्ति जब छात्रों के पेट भरने का अनाज ही चोरों ने पार कर दिया । क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह चोरी की घटना पुलिस की नाकामी को बताती है जब सरकारी संपत्ति ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस की संपत्ति कैसे सुरक्षित रह पाएगी।