Crime

देखें वीडियो!पीड़िता की भूमि पर दबंग भूमाफिया लाठी,डंडा और धारदार हथियार के दम पर करना चाहते हैं अवैध कब्जा

👉पीड़िता ने जुलाई 2020 में भूमि क्रय कर बैनामा लिया है

👉दबंग एवं भू-माफियाओं द्वारा पीडिता की भूमि पर किया जा रहा है अवैध कब्जा

👉विपक्षियों से तंग आकर थाना भीटी में न्याय की लगाई थी गुहार

👉पीड़िता पुलिस कप्तान के चौखट पर भी टेक चुकी है मत्था

अंबेडकर नगर। जनपद के थाना भीटी अंतर्गत ग्राम धरमगंज के भूमि विवाद का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दबंग विपक्षीगणों की गुंडई और दबंगई सर चढ़कर बोल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम व पोस्ट धरमगंज थाना भीटी जनपद अंबेडकर नगर निवासी सुमन पत्नी शिव सागर ने कृषि भूमि गाटा संख्या 351/0.0230हेo का 1/3 भाग अपना संपूर्ण अंश 76.7 वर्ग मीटर विक्रेता भानादेवी पत्नी राम जीत निवासी ग्राम व पोस्ट धरमगंज जनपद अंबेडकर नगर से जरिए बैनामा क्रय किया है।

और 9 जुलाई 2020 से काबिज है। किंतु दबंग एवं भू-माफिया विपक्षीगण अत्यंत सर्कसी व प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण बिना ही किसी अधिकार के पीड़िता के बैनामा शुदा भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। पीड़िता जब भी अपनी भूमि पर कृषि कार्य या निर्माण कार्य करने चाहती है तो यह दबंग विपक्षीगण अपनी गंदी मानसिकता से पीड़ित होकर मारना-पीटना शुरू कर देते हैं।

जबकि यह दबंग विपक्षियों का पीड़िता के बैनामा शुदा भूमि से कोई वास्ता व सरोकार नहीं है। फिर भी आए दिन भूमि को लेकर अपनी दबंगई दिखाते रहते हैं और पीड़िता की बैनामा शुदा भूमि पर अवैध कब्जा करने के लिए आमादा हैं।

पीड़िता और उसके परिवार को कई बार इन दबंगों द्वारा मारा पीटा गया मजबूर असहाय होकर अपनी जान बचाकर घर के अंदर भाग जाते हैं और फिर पुलिस को सूचित करते। दबंगों के कृत्यों से तंग आकर पीड़िता ने 4 सितंबर 2020 को थाना भीटी पुलिस से गुहार लगाई जिस पर पुलिस ने पीड़िता की बैनामा शुदा कालजात को देखने के बाद कहा कि यह भूमि के असली हकदार और मालिक तुम लोग हो आप लोग अपना निर्माण करो।

 

कोई अवैध हस्तक्षेप या नाजायज कब्जा नहीं करेगा जिससे पीड़िता को काफी राहत मिली थी किंतु ऐसा ना हो सका बल्कि 4 सितंबर को पुलिस से मिलीभगत कर इन दबंग विपक्षियों ने पीड़िता एवं दो अन्य पीड़िता पक्षधर को षड्यंत्र के तहत भीटी थाना ले जाया गया और विपक्षियों द्वारा बुलाए गए गुंडे व बदमाशों से पीड़िता एवं उसके दो अन्य सहयोगी को सफेद प्राइवेट वाहन में जबरन गाली-गलौज देते हुए बैठाया गया(किडनैप किया गया) और फिर थाने से 10 किलोमीटर दूर एक घर में नजरबंद कर दिया गया था।

मामला बिगड़ता देख घर वालों ने पुलिस से गुहार लगाई तो दो सिपाही उस मकान से पीड़िता व अन्य दो को मुक्त कराया जबकि यह सब एक षड्यंत्र के तहत कराया गया जिससे पीड़िता व उसका परिवार डर और दहशत में आ जाए और विपक्षियों का काम आसान हो जाए और बैनाम शुदा पीड़िता की भूमि पर अवैध कब्जा कर सकें।

जबकि भीटी पुलिस ने पीड़िता के कागजात को देखते हुए आश्वासन दिया कि तुम लोग अपना निर्माण कार्य करो भूमि के मालिक तुम ही हो कोई अवैध हस्तक्षेप वा नाजायज कब्जा नहीं होगा और जब 15 सितंबर 2020 को सुबह 8:00 बजे पीड़िता अपने बैनामा शुदा भूमि पर निर्माण कार्य करना चाही तो विपक्षीगण राजमणि पुत्र रामफेर ,वासुदेव ,जगदीश उर्फ कप्पू व अमरेश पुत्रगण राजमणि, शकुंतला पत्नी राजमणि लाठी-डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर गोरबंद तरीके से मारपीट आमादा फौजदारी हो गए और पीड़िता के निर्माण कार्य को रुकवा दिया और धमकी दिया कि निर्माण किया तो जान से मार डालूंगा सारा खेल ही खत्म हो जाएगा।

विपक्षी दबंगों के कृत्य से आहत होकर अपनी बैनामा शुदा भूमि और जानमाल की सुरक्षा के लिए पीड़िता ने पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के चौखट पर जा पहुंची जहां अपनी दास्तां को बयां करते हुए प्रार्थना पत्र दिया और न्याय की भीख मांगते हुए अपनी बैनामा शुदा भूमि पर किए जा रहे नाजायज कब्जा, अवैध हस्तक्षेप को रोकने एवं विपक्षियों के विरुद्ध न्यायोचित कार्रवाई की मांग किया था जिससे कि पीड़िता अपने बैनामा शुदा भूमि पर निर्माण कार्य कर सकें।

ताजा मामला 30 अप्रैल 2022 को पुनः प्रकाश में आया जिसमें एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी और वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह से यह दबंग विपक्षी लाठी-डंडा और धारदार हथियारों से लैस होकर मारपीट एवं जान के आमादा हैं।

इस घटना से पूरा परिवार पूरी तरह से डरा और सहमा हुआ है पीड़िता का कहना है कि दबंग विपक्षियों द्वारा कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है जिससे हम लोग अपने घर से भागे भागे फिर रहे हैं भीटी थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए अपना दर्द बयां किया है कि 29 अप्रैल को पीड़िता अपने बैनामा खुदा जमीन पर ईंट को रख रही थी तभी विपक्षीगण लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर आ धमके गाली-गलौज देते हुए मारने-पीटने पर उतारू हो गए।

किसी तरीके से पीड़िता व अपने परिवार के साथ घर में भाग कर अपनी जान बचाई विपक्षीगणों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा जमीन पर कदम रखा तो मौत के घाट उतार दूंगा। पीड़िता को अब समझ में नहीं आ रहा है कि वह करे तो क्या करें आखिरकार अपने बैनामा शुदा भूमि पर कैसे कब्जा पाए।

ऐसे मामलों को देखने पर लगता है कि उत्तर प्रदेश में आई योगी सरकार पार्ट-2 के जीरो टॉलरेंस की नीति और पीड़ितों के साथ हो रहे अन्याय एवं गुंडा बदमाशों, दबंगों, भूमाफियाओं और अवैध कब्जेदारी पर अंकुश लग पाना मील का पत्थर साबित हो रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!