Crime

दरोगा कराता है गौकशी , झूठे मुकदमे में फंसाने की देता है धमकी – वरुण गांधी

  • *14 मई को डीजीपी को लिखा कार्रवाई के लिए पत्र हुआ वायरल*

 नवजोत सक्सेना

बरेली. अपनी ही सरकार को कृषि बिल एवं तमाम मुद्दों पर घेरने वाले पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं । इस बार उनके निशाने पर पुलिस है उन्होंने उत्तरप्रदेश के डीजीपी को एक दरोगा पर कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है उनका आरोप है कि कथित दरोगा ने क्षेत्र में गौकशों को संरक्षण दे रखा है गौकशी के एक मामले में गौकशी करने वालों को पहले पकड़ा फिर छोड़ दिया । यही नहीं गौकशी करने वालों की अगर कोई शिकायत लेके आता है तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।

वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखे पत्र में जिक्र किया है कि 11 मई को वे बहेड़ी में थे, वहां लोगों दरोगा सुभाष कुमार जो कि थाना देवरनियाँ में तैनात हैं ने गांव गिरधरपुर में बड़े पैमाने पर गौकशी कराई है। रात में गाय का वध करते हुए पुलिस ने जंगल मे एक मामला पकड़ा था जिसमे बिना कोई कार्रवाई किये बगैर ही पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया जिस से क्षेत्र में गौकशी की घटनाएं आये दिन बढ़ती जा रही हैं।

*एडीजी जोन एवं एसएसपी को भी भेजा पत्र*

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बरेली ज़ोन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली एवं पुलिस अधीक्षक देहात से भी पूरे घटनाक्रम की शिकायत की है व आरोपियों के ख़िलाफ़ जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है ।

मामले से सम्बंधित कोई भी पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है यदि कोई शिकायत आती है तो मामले की जांच कर यदि कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी ।
राजकुमार – पुलिस अधीक्षक – देहात बरेली

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!