दबंगों की पिटाई में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
अम्बेडकरनगर : नगर के राजकीय उद्यान पार्क में दबंगों की पिटाई में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिटाई में घायल उसके साथी की हालत गंभीर बताई गई है। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मामले में कुछ लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नगर के मिर्जापुर कोड़रा निवासी राधे उर्फ राधेश्याम (27) पुत्र चैतू राजभर शनिवार को दूसरे पहर किसी काम से नगर के ही मीरानपुर स्थित राजकीय उद्यान पार्क में गया था। लाठी डंडे से लैस लोगों ने अचानक राधेश्याम पर हमला बोल दिया। जमकर हुई पिटाई से वह लहूलुहान हो गया। हल्ला गुहार पर बचाव में दौड़े उसके साथी शिवपूजन को भी पीटकर अधमरा कर दिया गया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। जबतक पुलिस पहुंचती हमलावर फरार हो गए।
पुलिस ने घायलावस्था में दोनों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान राधेश्याम की मौत हो गई। घटना के कारणों का कुछ खास पता नहीं चल पाया है। मामले में तरह तरह की चर्चा है। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिला अस्पताल से राधेश्याम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में रवि और आकाश निवासीगण मिर्जापुर समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रवि व आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।