टांडा में हुए उपद्रव के मामले में 8 लोगों की हुई और गिरफ्तारी
-
टांडा में हुए उपद्रव के मामले में 8 लोगों की हुई और गिरफ्तारी
-
*आरोपियों के पकड़ने के लिए पुलिस दे रही है दबिश
टांडा (अंबेडकरनगर) सर्किल टांडा के थाना अलीगंज अंतर्गत तलवापार निकट बीते शुक्रवार को उपद्रवियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में 36 नामजद किये गये जिनमें 26 की गिरफ्तारी कल हुई जबकि 8 लोगों की आज गिरफ्तारी हुई है क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है और उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है पूरा मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।
प्राप्त विवरण के अनुसार बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा भाजपा के निष्कासित महिला नेत्री नूपुर शर्मा के बयान पर उपद्रवियों द्वारा तलवापार में बवाल किया गया बवाल के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस के ऊपर पत्थर फेंके सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के पहुंचने पर पुलिस एक्शन में आई और पुलिस ने लाठी पटक कर जमकर खदेड़ा।
मामले में पुलिस ने कुल 36 लोगों को नामजद किया है जिनमें 26 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी आज पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया । अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आज गिरफ्तार लोगो में पन्ना पुत्र अयूब मोहम्मद ,करीम पुत्र मोहम्मद फरीद, कौशल पुत्र शमशुल हुदा, मोहम्मद सलाम पुत्र मोहम्मद हाशिम ,मोहम्मद हसन पुत्र मयूर आलम ,मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद फरीद, मोहम्मद जफर पुत्र मोहम्मद हाशिम तथा मोहम्मद आसिफ पुत्र अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है अलीगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि गिरफ्तार 8 लोगों को जेल भेज दिया गया है अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।