चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार, टाण्डा पुलिस ने भेजा जेल
टांडा (अंबेडकरनगर). टांडा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सर्वेन्द्र अस्थाना मय हमराह का० अंशू कुमार व का० प्रदीप कुमार द्वितीय के साथ रवाना होकर शान्ति-व्यवस्था रोकथाम हेतु क्षेत्र में नेहरूनगर के पास गश्त कर रहे थे.
इसी बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि मु०अ०सं० 121/22 धारा 379 IPC से सम्बन्धित चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेन्डर रजिस्ट्रेशन नम्बर UP45 D 2074 को एक युवक राहुल विश्वकर्मा पुत्र राजू विश्वकर्मा निवासी प्यारेपुर कस्बा मुबारकरपुर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर जो चोरी की है को कही ले जाने की फिराक में रसूलपुर मार्ग से रसूलपुर की तरफ आ रहा है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर रसूलपुर स्थित सत्यमेव जयते स्कूल, रसूलपुर के पास से एक नफर अभियुक्त राहुल विश्वकर्मा पुत्र राजू विश्वकर्मा निवासी प्यारेपुर कस्बा मुबारकरपुर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर को एक अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
राहुल विश्वकर्मा पुत्र राजू विश्वकर्मा निवासी प्यारेपुर कस्बा मुबारकरपुर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर उसके पास से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर UP45 D 2074 बरामद किया है गिरफ्तारी करने वालीटीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सर्वेन्द्र अस्थाना,कांस्टेबल अंशू कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार द्वितीय रहे.