चकरोड की पैमाइश करने गए लेखपाल को गाली गलौज देने व मना करने पर भाई की पिटाई
टाण्डा (अम्बेडकर नगर)चकरोड की पैमाइश करने गए लेखपाल को गाली गलौज देने व भाई के मना करने पर भाई की पिटाई. दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार सादर अवगत कराना है प्रार्थी रवि किरण पुत्र विजेंद्र कुमार तहसील टांडा में हल्का अजमेरी बादशाहपुर व इंचार्ज क्षेत्र एक एकडल्ला लेखपाल पद पर कार्यरत हूं आज दिनांक 26 मार्च 2022 को मैं शासन की मंशा अनुसार इंचार्ज क्षेत्र एकडल्ला चकरोट गाटा संख्या 210 की पैमाइश कर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए समय लगभग 1:30 बजे गया था.
पैमाइश करने के लिए जो ही मैं पहुंचा मौके पर मौजूद कुलदीप वर्मा पुत्र आशाराम वर्मा निवासी ग्राम एक डल्ला व पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझे गाली गलौज देते हुए जाति सूचक शब्द चमार प्रयोग करके कहने लगे देखता हूँ की चकमार्ग की पैमाइश कैसे करोगे क्योंकि मुझे दो पहिया वाहन चलाने में कठिनाई होती है जिससे मेरे साथ मेरा छोटा भाई शशि भूषण पुत्र विजेंद्र कुमार भी वहां मौजूद था उसने गाली देने का विरोध किया.
तभी वह लोग मेरे भाई को जातिसूचक शब्द चमार का प्रयोग करते हुए लात घुसो से मारने लगे किसी तरह हम लोग वहां से अपनी जान बचाकर तहसील मुख्यालय की ओर भागे वहां से जाते हुए वह लोग चिल्लाकर कहने लगे अगर हम लोगों के विरुद्ध किसी प्रकार का प्रार्थना पत्र तहसील व थाने में दिया तो जान से मार देंगे क्योंकि विपक्षी दबंग किस्म का व्यक्ति है.
इस घटना से हम लोग बहुत ही डरे और सहमे हुए हैं और अपने कार्य क्षेत्र में शासन कार्य करने में अशमर्थ महसूस कर रहे हैं निवेदन है कि कुलदीप वर्मा पुत्र आसाराम व पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें जिस पर थानाध्यक्ष बने मुकदमा अपराध संख्या 74/22अंतर्गत धारा 147,332,323,504,506,3(1)द3(1)ध हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.