Crime

ऑटो रिक्शा लेकर 15 दिन पहले बसखारी गया लेकिन वापस नहीं लौटा युवक, मां ने पुलिस को दी तहरीर

टांडा(अम्बेडकरनगर) 18 वर्षीय युवक बैटरी संचालित अपना ऑटो रिक्शा लेकर 15 दिन पहले बसखारी गया लेकिन वापस नहीं लौटा युवक की मां ने पुलिस अधीक्षक को  तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक को दिया गया प्रार्थना पत्र में सलमा खातून पत्नी मो० अजमल निवासिनी ग्राम-आसोपुर नई बस्ती, पाकीजा राईस मिल के पीछे, थाना अलीगंज ने दिए गए तहरीर में बताया कि लड़का मो० शाहिल पुत्र मो० अजमल उम्र लगभग 18 वर्ष बीते दिनांक 27-03-2022 को समय लगभग 06 बजे शाम को घर से यह कहकर अपना आटो रिक्शा यू०पी० 45 AT 0694 को लेकर बाहर चला गया।

मैं अलीगंज से सवारी लेकर बसखारी जा रहा हूँ, परन्तु जब ज्यादा देर हो जाने पर प्रार्थिनी का लड़का मो० शाहिल वापिस नहीं आया तो प्रार्थिनी अपने लड़के मो० शाहिल के मोबाइल नं०- 7307007495 व 9026609925 पर फोन करने लगी, लेकिन फोन र्सवच आफ बता रहा था, जिससे वह पुत्र को लेकर काफी हैरान व परेशान हो गयी. फिर सुबह में अपने रिश्तेदार आदि जगहों पर पता किया किन्तु उसके  पुत्र मो० शाहिल का कहीं कुछ पता नहीं चल सका।

काफी खोजबीन के बाद पीड़ित महिला  ने दिनांक 30-03-2022 को थानाध्यक्ष अलीगंज को एक प्रार्थना पत्र दिया, कोई  कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!