CrimeLocal

अंबेडकर नगर : इस जिले में भू माफियाओं को नहीं है योगी के बुलडोजर का भय. अब्दुल्लापुर में करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा

  • एसडीएम से लेकर डीएम व कमिश्नर के संज्ञान में है मामला
  • इसके बावजूद भी भू माफियाओं की सेहत पर नहीं है कोई फर्क
  • लोगों में चर्चा निष्पक्ष जांच हो तो कई भवनों पर चलेगा बुलडोजर

लखनऊ। शुबे में एक तरफ जहां योगी के बुलडोजर का अपराधियों एवं भू माफियाओं को भयः सतह रहा है वही अंबेडकरनगर में ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों का हौसला बुलंद है | इस तरह के कृत्य में सदर तहसील के रजिस्ट्री दफ्तर के एक स्टांप विक्रेता की भूमिका को लेकर चर्चा जोरों पर है. जिसके द्वारा भू माफियाओं को फर्जी खतौनी हासिल कराने को बताया जा रहा है|

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर काफी चर्चा में रहा जिनके द्वारा भाषण में कहां जाता रहा कि दोबारा सत्ता में आए. तो अपराधियों एवं गरीबों को सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों की खैर नहीं होगी| उनकी संपत्तियों (भवनों ) पर बुलडोजर चलेगा ,  उन्हें जेल की सलाखों में जाना होगा |

इस चुनाव में बहुमत की सरकार आई अब भू माफियाओं में दहशत हो गया है किंतु अंबेडकरनगर में ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के सेहत पर कोई फर्क नहीं है| इससे जुड़े मामले में दूरभाष पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव ने बताया कि यहां भू माफियाओं के निशाने पर सरकारी जमीने हैं | राजस्व अभिलेखों की जांच कराया जाए तो तमाम ,तालाबों, खालियानो, घुरगद्दो, नदी ,कुंडो चारागाहों आदि |

जैसे सरकारी जमीनों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है | भू माफियाओं ने हल्का लेखपालों की मिलीभगत से नवाइयत बदलवा डाली | जबकि अभी भी पुराने अभिलेख में उनकी स्थिति वैसी ही है| भाजपा नेता ने बताया कि वर्तमान में पूर्वी नाका संगतिया अब्दुल्लापुर में गाटा संख्या 155 रकबा लगभग 3 बीघा 19 बिस्वा के करीब तालाब पर जिसकी कीमत मौजूदा 12 करोड़ हैl भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है|

बताया कि इस मामले में मेरे द्वारा 2012 की सपा सरकार में हस्तक्षेप किया गया था | उस दौरान के प्रशासन ने जांच कराया तो खतौनी फर्जी पाई गई थी बताया कि तालाब पर कब्जा करने वाले सभी सपा समर्थक हैं इधर वे अपनी मंशा में कामयाब हो रहे हैं| मामले को एसडीएम से लेकर कमिश्नर प्रमुख सचिव के राजस्व के संघन में लाया अभी तक जांच एवं कार्यवाही नहीं हो सकी है.

उन्होंने यह भी बताया कि इस तालाब में भू माफियाओं को तालाब की खतौनी हासिल कराने में रजिस्ट्री दफ्तर का एक स्टॉप विक्रेता है जिसके द्वारा इस तरह का कृत्य काफी अरसे से किया जा रहा है कहा कि यदि निष्पक्ष जांच कराई गई तो बेशकीमती जमीनों पर बने आलीशान भवनों, स्कूलों व होटलों पर मुख्यमंत्री जी का बुलडोजर चलना सुनिश्चित होगा|

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

Check Also
Close
error: Content is protected !!