Crime

अंबेडकरनगर : देह व्‍यापार का भंडाफोड़, 8 युवतियां और 12 युवक गिरफ्तार, होटल में पुलिस की मिलीभगत से चल रहे चकलाघर

अंबेडकरनगर। जिला मुख्यालय के एक निजी होटल में छापेमारी कर एसडीएम सदर ने देह व्‍यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल के कर्मचारियों सहित आठ युवतियों और 12 लड़कों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियों में दो टांडा व दो इल्तिफातगंज समेत अन्य जिले की हैं।

उपजिलाधिकारी सदर को बुधवार सुबह 11 बजे किसी ने इल्तिफातगंज रोड स्थित निजी होटल में देह व्‍यापार रैकेट चलने की सूचना दी। एसडीएम पवन जायसवाल ने तहसीलदार जेपी यादव और नगर कोतवाली की पुलिस के साथ उक्त स्थान पर दबिश देकर सबसे पहले होटल के मुख्य द्वारा को अंदर से बंद करा दिया, ताकि कोई बाहर न भागने पाए। पुलिस को देखते ही होटल में भगदड़ मच गई।

इसके बाद पुलिस ने सभी 10 कमरों की तलाशी लेनी शुरू की। ज्यादातर कमरे अंदर से बंद मिले। सख्ती के बाद बंद कमरों से मुंह ढक कर लड़के और लड़कियां बाहर निकलीं। पुलिस ने सभी को एक कमरे में बंद कर होटल के रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को कब्जे में ले लिया। यहां से युवतियों को महिला थाने, जबकि युवकों को अकबरपुर कोतवाली लाया गया। इनसे पूछताछ कर पुलिस कार्रवाई में जुटी रही। इन सभी युवक-युवतियों पर देह व्यापार में शामिल होने का गंभीर आरोप है।

यह होटल लंबे अर्से से देह व्‍यापार रैकेट चलाने के लिए बदनाम रहा है। अकबरपुर कोतवाली के ऊंचेगांव के सुनील वर्मा के इस होटल में पुलिस प्रशासन ने पहले भी छापेमारी की थी, लेकिन इसकी सूचना लीक होने से मौके पर कोई भी नहीं मिल सका था।

बंद कमरे में युवक के साथ यहां से पकड़ी गई एक युवती पुलिसकर्मियों को लगातार धमकाती रही। दरअसल, वह पुलिस वालों पर अपने फोन से किसी परिचित से बात करने का दबाव बना रही थी। इससे इनकार करने पर वह पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी देती रही।

पुलिस की सरपरस्ती में चलता था देह व्यापार:

छापेमारी में पकड़ा गया एक होटल कर्मी दबी जुबान तले बोल रहा था कि हर माह 10 हजार रुपये अकबरपुर कोतवाली के सिपाही आकर ले जाते हैं। उसने यह भी बताया कि बीते दिनों पैसे बढ़ाने की बात सिपाही कर रहे थे। ऐसा न होने पर यह कार्रवाई की गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!