Crime

युवक की हत्या के बाद उसकी दो प्रेमिकाओं की संदेहास्पद मौत, मधु की सास ने सुनाई चौंकाने वाली Love Story

नाथनगर (भागलपुर) : Unique Love Story- एक विवाहिता के सुसाइड के बाद उसकी सास ने जो कुछ भी बताया वो चौंकाने वाला रहा। मामला भागलपुर के नाथनगर के ललमटिया इलाके के नसरतखानी मोहल्ले का है। यहां 22 साल की मधु कुमारी का शव पंखे में टुपट्टे के फंदे से लटका मिला। मधु मिथुन कुमार की पत्नी है। स्वजनों का कहना है कि पति मिथुन अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। शुक्रवार की रात करीब सवा नौ बजे मधु ने सुसाइड कर लिया। इस सुसाइड केस पर मधु की सास ममता देवी और ननद डाली कुमारी ने बताया कि प्रेमी दीपक की हत्या के बाद मधु बहुत दुखी रहती थी। उसकी मौत के बाद ऐसा लग रहा था कि वो सदमे में चली गई थी।

सास ने कहा कि उसकी बहू मधु हमेशा बोलती थी कि दीपक के मरने के बाद उसे कुछ अच्छा नहीं लगता है। अब वो ज्यादा जी नहीं पाएगी। सास ने कहा कि मधु से मिलने दीपक यहां कभी नहीं आया लेकिन मधु बीच-बीच में मायके जाती थी और महीनों तक वहीं रुकती थी। हो सकता है कि वो वहां उससे मिलती हो। हम मधु को बहुत समझाते थे कि जो मर गया, उसे भूल जाओ और अपने पति ( मिथुन) के साथ खुश रहो। लेकिन उसने आज इतना बड़ा कदम उठा लिया। ससुराल वालों का कहना है कि वे मधु को अपनी बेटी की तरह मानते थे।

मधु की सास ममता ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि दीपक के पिता शिवशंकर राय ने अपने बेटे से मधु का पीछा छुड़ाने के लिए डेढ़ लाख रूपए दिए थे। जिसको लेकर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर इलाके के सौखर गांव में पंचायत भी हुई थी। दीपक और मधु में प्रेम प्रसंग था। इस बात की जानकारी हमलोग को दीपक के हत्या बाद हुई।

गोली मारकर की गई दीपक की हत्या

मधुसूदन पुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी शिव शंकर सिंह के पुत्र दीपक की हत्या पांच फरवरी की रात गोली मारकर अपराधियों ने कर दी थी और शव को भतोड़िया पंचायत के गंगा प्रसाद गांव के समीप नहर में फेंक दिया था। कांड में शामिल एक भी नामजद अभियुक्त को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

दूसरी प्रेमिका की भी संदेहास्पद स्थिति में मौत

दीपक की हत्या उसकी दूसरी प्रेमिका रही मधुसूदनपुर इलाके के लक्ष्मण बाग गांव निवासी स्व. समतल यादव की पुत्री शबनम कुमारी से प्रेम प्रसंग के कारण उसके तथाकथित बहनोई ने गोली मारकर कर दी थी। शबनम का भी शव उसके घर में बीते 21 फरवरी को फंदे से लटका मिला था। वहीं इस सम्बन्ध में ललमटिया ओपी इंचार्ज मिथलेश कुमार ने बताया कि शव को फंदे से उतार कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। घटना की सघन जांच की जा रही है। मधु के माता-पिता को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

दीपक की हत्या के बाद उसकी दो प्रेमिकाओं की मौत कई सवाल खड़े कर रही है। उक्त लव स्टोरी में कितना दम है? ये तो पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल, अभी तक दीपक का हत्यारा भी पुलिस की पकड़ से फरार है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!