Crime

नौतनवां में संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, मौत.

नौतनवां में संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, मौत.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां.

भाई भाई में अधिक तनाव बन जाने से संपत्ति विवाद खुनी जंग में बदल गया, भाई ने भाई को गोली मार दी और मौत हो गया. नौतनवां कस्बे के मालवीय नगर में संपत्ति विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही छोटे भाई को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही घर से बाहर तक भगदड़ मच गई। जिला अस्पताल में घायल कैलाश वर्मा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जिला अस्पताल पहुँचकर जानकारी ली।

सोमवार की सुबह की घटना.है विवाद को लेकर आरोपी ने कैलाश वर्मा को गोली मार दी। गोली लगने से घायल कैलाश जमीन पर गिरकर तड़पने लगा और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। दूसरी ओर गोली मारकर भाग रहे आरोपी को घर के अन्य लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हमलावर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

इस हादसे के बाद गोली लगने से खून से लथपथ पड़े शख्स को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इधर भारी फोर्स नौतनवां में कैलाश वर्मा के मोहल्ले में पहुंच कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। घटना स्थल पर क्या क्या हुआ था अगल बगल के लोगों से जानकारी कर रही मामला क्या था । पुलिस कई एंगल से तहकीकात कर रही है । घर के लोगो से भी पूछ ताछ कर रहीं हैं ।

सीओ धीरेंद्र कुमार उपाध्याय का कहना है कि गोली मारने वाला शख्स पुलिस की हिरासत में है। मौके से पिस्टल व गोली बरामद कर ली गई है । पुलिस घटना स्थल पर जायजा ले रही है कैलाश वर्मा की मौत होने की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मंच गया है। परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है । व्यपारी , मित्र, शुभचिंतक वर्मा के घर पहुचें हुयें है ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!