दुष्कर्म के आरोपियों के हिफाजत में लगी महिला अधिकारी, पीड़ित स्वजन बोले- दारोगाइन ने गलत किया
जमुई : देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं। इसके विपरीत जमुई में एक महिला अधिकारी ही महिला की अस्मत लूटने वालों की हिफाजत में लगी है। खैर, पीड़िता के परिवार वालों ने हार नहीं मानी है। उक्त महिला अधिकारी की करतूत की शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा दी है। अब देखने वाली बात है कि पुलिस अधीक्षक इस मामले में कौन सा कदम उठाते हैं। बहरहाल उक्त मामले में दुखद पहलू यह है कि पहले मुकदमा को हल्का कराया और फिर आरोपित को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
मुकदमा दर्ज हुए 15 दिन बीत गए लेकिन अब तक न ही मजिस्ट्रेट के समक्ष बच्ची का बयान दर्ज हुआ है और न ही एक बार भी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जैसी कोई कार्रवाई की है। पीड़िता की मां ने अंदेशा व्यक्त की है की एक मुखिया की पैरवी पर केस को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि महिला थानाध्यक्ष पीड़िता पर ही बयान बदलने का आरोप मढ़ती है। कार्रवाई के सवाल पर कई बार छापेमारी किए जाने की बात तो बताती हैं लेकिन आरोपी का घर किधर है, सुनते ही चुप्पी साध फोन काट देती हैं।
इस पूरे मामले में कांग्रेसी नेता ई. आईपी गुप्ता ने पीड़िता को न्याय दिलाने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। मामला चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोड़ा पंचायत की एक गांव से जुड़ा है। बताया जाता है कि होली से एक दिन पूर्व 14 वर्षीय बच्ची घास काटने बहियार गई हुई थी। इसी दौरान 40 वर्षीय आरोपी ने पहले बड़ा-बड़ा घास होने का लालच देकर सुनसान में ले जाना चाहा। जब बच्ची इसके लिए राजी नहीं हुई तो जबरन खींच कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बाद में रोती बिलखती बच्ची घर पहुंची तो परिवार के लोगों की पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
इस बीच आरोपी ने पीड़िता की मां को इकलौते बेटे का हवाला देकर धमकी भी दी लेकिन पीड़िता का इकलौता भाई ने ही उसे न्याय दिलाने का संकल्प लिया और महिला थाना पहुंच गया। लेकिन यहां तो मानो महिला थाना अध्यक्ष दुष्कर्म के आरोपी को मदद पहुंचाने को तैयार बैठी थी। पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी के साथ गलत काम हुआ लेकिन दरोगाइन ने गलत काम करने का प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया और वैसा ही वीडियो रिकार्डिंग भी करा लिया। जब उन लोगों को इस बात का पता चला तो इसकी शिकायत एसपी से की है।
जमुई महिला थाने की थानाध्यक्ष मधु मालती ने यह कहरकर पल्ला झाड़ लिया कि आपको जानकारी है, तो लोकेशन बता दीजिए। हम पकड़ लेंगे। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। केस हल्का करने जैसी कोई बात नहीं है। पीड़िता बार-बार बयान बदल रही है।