CrimeLocalUttar Pradesh

चेन स्नैचिंग गैंग की 5 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों को टाण्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

टांडा(अम्बेडकरनगर) कोतवाली पुलिस ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले एक अंतर्जनपदीय गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने 5 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है पुलिस की इस सफलता पर उच्च अधिकारियों ने टांडा कोतवाल की पीठ थपथपाई है। पुलिस अधीक्षक महोदय अम्बेडकरनगर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महोदय व प्रभारी निरीक्षक महोदय टाण्डा के मार्गदर्शन में उ०नि० वंदना अग्रहरि को छिनैती/चैन स्नैचिंग / चोरी की घटनाओं की रोक-थाम हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस द्वारा अभियान चलाकर व सूचनाएं संकलित की जा रही थी  इसी बीच एक चैन स्नैचिंग की सूचना प्राप्त हुई जिसमे वादिनी सफीना खान पत्नी फाकिर बेग नि० मुबारकपुर चिन्तौरा थाना कोतवाली टाण्डा के द्वारा 05 अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसके सम्बन्ध में कुछ महिलाओं पर शंका होने पर उसी दिन उनको तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया.

जिनमें बिंदु पत्नीलालबाबू R/O बड़हलगंज PS बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, आरती पत्नी आनन्द हरिजन R/O बड़हलगंज PS बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, मीतू पत्नी राकेश हरिजन R/O बड़हलगंज PS बड़हलगंज जनपद गोरखपुर,  गीता पत्नी जितेन्द्र हरिजन R/O बड़हलगंज PS बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, मीरा पत्नी रामू हरिजन R/O बड़हलगंज PS बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, भोला यादव पुत्र त्रिवेणी यादव R/O साहडौली PS बड़हलगंज जनपद गोरखपुर बताये जाते है.

जिनकी जामा तलाशी पर एक अदद चैन टूटी हुई पीली धातु की, एक अदद छोटी चाकू, 02 अदद टप्स पीली धातु की, 01 अदद लॉकेट पीली धातु की जिसमे माला मोतीदार सफेद लाल, दो अदद टप्स पीली धातु की, 03 सेट अदद छल्ले पीली धातु की, एक कान की लड़ी पीली धातु की व 05 अदद पायल सफेद धातु की, नगद 2350/- रुपए व एक अदद बोलेरो वाहन UP53T9864 बरामद हुआ।

टांडा कोतवाल बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि गैंग के सरगना बिंदु ने पुलिस को बताया कि हमारा एक अन्तर जनपदीय गैंग है जो अलग-अलग जनपदों में जाकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मेलों मे व राह चलती महिलाओं व टैम्पो मे बैठी महिलाओं व दुकानो में चोरी व चैन कटिंग जैसी घटनाओं को कारित करते हैं और अलग जनपदो मे इसे बेच कर भारी धन कमाते हैं। कोतवाल ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल बृजेन्द्र शर्मा,म0उ0नि0 वंदना अग्रहरि,म०का0 अनीता वर्मा,म0का0 रजनी, का० अरविन्द कुमार,का0 विनय यादव रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!