Crime

इंस्टाग्राम और फ्री फायर गेम के जरिए किशोरी से की दोस्ती, फुसलाकर मुंबई ले जाने की थी तैयारी

लखनऊ, । इंस्टाग्राम और फ्री फायर गेम के जरिए आजमगढ़ के आसिफ ने महानगर की किशोरी से दोस्ती की और फिर उसे भगा ले गया। 12 मार्च को किशोरी स्कूल गई थी। स्कूल में परीक्षा देने के बाद वह बाहर निकली, वहां से आरोपित किशोरी को भगाकर 13 मार्च को अपने घर ले गया और फिर मुंबई जाने के लिए निकल गया। प्रयागराज में सिविल लाइन रेलवे स्टेशन के पास संदेह होने पर लोगों ने दोनों को पकड़ लिया।

पूछताछ में मामला दो समुदायों का निकला, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी।प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि महानगर कोतवाली में किशोरी के घरवालों ने आसिफ के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई थी। दोनों के पकड़े जाने की सूचना पाकर महानगर पुलिस प्रयागराज पहुंची और किशोरी को बरामद कर आरोपित को हिरासत में ले लिया।

इंस्पेक्टर महानगर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक आरोपित दो साल से किशोरी के संपर्क में था। आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के डंडवा मुस्तफाबाद गांव निवासी आसिफ को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।किशोरी कक्षा सात की छात्रा है। आरोपित ने 13 मार्च को अपने घरवालों से बातची बनाने का काम करता है। प्रयागराज के सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव का कहना है कि लखनऊ पुलिस और किशोरी के घरवालों को मामले की जानकारी दे दी गई है। लखनऊ पुलिस आरोपित और किशोरी को लेकर वापस आ गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!