UP : मिड-डे-मील में कमीशन पर बवाल, ग्राम प्रधान ने मारा थप्पड़ तो प्रधानाध्यापिका ने डंडा लेकर दौड़ाया, वीडियो वायरल
बदायूं। Fight between headmistress and village head: सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव मुडारी सिधारपुर के प्राथमिक संविलियन जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका की ओर से ग्राम प्रधान के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट लिखाई गई है। आरोप है एमडीएम (मिड-डे-मील) में कमीशन न देने पर प्रधान दिनेश कुमार ने साथियों के साथ आकर उनके साथ मारपीट की। यह वाकया कल यानी स्वतंत्रता दिवस का है।
इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें प्रधानाध्यापिका कामिनी कौशल अपने हाथ में डंडा लेकर किसी व्यक्ति को धमकाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में शिक्षिका के सामने खड़े व्यक्ति का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। आसपास खड़े लोग और एक महिला खड़ी नजर आ रही है। शिक्षिका सामने खड़े हुए व्यक्ति को कह रही है कि आ तुझे पदक मिलेगा।
बदायूं में मिड डे मील में कमीशन न मिलने पर ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापिका को मारा थप्पड़। प्रधानाध्यापिका ने भी डंडा छीनकर धमकाया…@thisissanjubjp @gulabdeviup pic.twitter.com/MYkI6tjsv3
— Vivek Bajpai (@VivekBa24442430) August 16, 2022
इस दौरान वह डंडा लेकर आगे बढ़ती हुई भी नजर आई लेकिन, वहां खड़ी महिला के हस्तक्षेप करने पर वह पीछे हट गई। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 15 अगस्त को गांव मुडारी सिधारपुर के प्राथमिक संविलियन जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका के साथ हुई मारपीट के दौरान का है।
वीडियो के संबंध में प्रधानाध्यापिका ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से एमडीएम में कमीशन मांगा जा रहा था। मना करने पर ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ आकर उसके साथ मारपीट की। वायरल वीडियो उस समय का जब उन्होंने ग्राम प्रधान के हाथ से डंडा छीन लिया था।
स्कूल के अन्य अध्यापकों व छात्रों ने भी प्रधानाध्यापिका के साथ मारपीट की पुष्टि की। प्रधानाध्यापिका की ओर से ग्राम प्रधान पर तमाचा मारने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखाई है। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।