Business

केवल 21,499 रुपये में 5G iPhone खरीदने का मौका, फ्लिपकार्ट सेल में गजब डिस्काउंट

एक वक्त था जब कम बजट के चलते ग्राहकों को सेकेंड-हैंड Apple iPhone खरीदने पड़ते थे और वे नया डिवाइस महंगी कीमत पर नहीं अफॉर्ड कर पाते थे। ऐपल ने सस्ते iPhone SE मॉडल्स के साथ ग्राहकों को कम कीमत में आईफोन खरीदने का मौका दिया और अब Flipkart Sale में महंगा आईफोन बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Mobile Phones Bonanza Sale चल रही है, जो 14 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान ढेरों डिवाइसेज पर छूट मिल रही है लेकिन Apple iPhone 12 Mini पर सबसे बड़े डिस्काउंट का फायदा उठाने का मौका मिल रहा है। इस आईफोन मॉडल को आधे से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसपर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

बड़े डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें आईफोन 12 मिनी

Apple iPhone 12 Mini की आधिकारिक कीमत भारत में 59,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में इसे 38,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। अगर आप कैशबैक ऑफर का फायदा नहीं उठा रहे तब भी पुराने फोन को बदलने पर आपको एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा जरूर मिलेगा।

शॉपिंग साइट इस आईफोन मॉडल पर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट उस पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है, जिसे आप एक्सचेंज कर रहे हैं। अगर इसका पूरा फायदा मिलता है तो इस आईफोन को 21,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

ऐसे हैं Apple iPhone 12 Mini के स्पेसिफिकेशंस

आईफोन 12 सीरीज के इस कॉम्पैक्ट साइज मॉडल में 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है और सेरेमिक शील्ड का प्रोटेक्शन दिया गया है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में A14 बायोनिक चिप नेक्स्ट जेनरेशन न्यूरल इंजन प्रोसेसर के साथ मिलता है और 5G कनेक्टिविटी भी मिलती है। रियर पैनल पर 12MP+12MP डुअल कैमरा सेंसर के अलावा इसमें 12MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!