UP Post Office Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश डाक विभाग में 10वीं पास के लिए 2500+ नौकरियां, आवेदन 5 जून तक
Lucknow । UP Post Office Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश डाक विभाग में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय डाक विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सर्किल में स्थित विभिन्न डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के 2500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों में से 1189 अनारक्षित हैं, जबकि 191 EWS, 632 OBC, 421 SC और 52 ST वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन के पात्र हैं।
साथ ही, उम्मीदवार की आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन 5 जून तक
उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए डाक विभाग में विज्ञापित 2519 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 5 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन के समय कैंडीडेंट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी, जिसे वे ऑनलाइन माध्यमों से भर सकेंगे।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए यूपी पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए उनका चयन 10वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा। कक्षा 10 के अंकों के आधार पर डाक विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।