BusinessWorld

Twitter ने भेजा लीगल नोटिस, Elon Musk की बढ़ी मुसीबत, क्या टूट जाएगी ट्विटर डील?

नई दिल्ली (Agency)। Twitter Deal: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने और फिर ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए है। लेकिन क्या ट्विटर (Twittter) अधिग्रहण सौदा रद होने जा रहा है? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एलन मस्क एक तरफ ट्विटर खरीदने के लिए पैसों का जुगाड़ कर रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ उनकी ट्विटर बोर्ड और ट्विटर कर्मचारियों के साथ लगातार अनबन की खबरें आ रही हैं। एलन मस्क शुरुआत से ही ट्विटर कर्मचारियों और बोर्ड पर हमलावर हैं? इसी बीच ट्विटर की तरफ से एलन मस्क को लीगल नोटिस भेज दिया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों एलन मस्क को भेजा गया लीगल नोटिस

क्यों भेजा गया लीगल नोटिस

एलन मस्क ने ट्विटर डील को अस्थायी पर रोकने को लेकर ट्वीट किया, साथ ही इसकी वजह फर्जी ट्विटर अकाउंट को वजह बताया गया, जिसे ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन माना। ट्विटर लीगल टीम के मुताबिक एलन मस्क ने कुछ ट्वीट के जरिए कंपनी के साथ हुए नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है। एलन ने रविवार को ट्वीट करके बताया कि ट्विटर लीगल टीम ने उन्हें फेक यूजर्स का पता लगाने के लिए रैंडम सैंपल करने के खुलासे के लिए नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट के उल्लंघन का दोषी माना गया है।

6.17 करोड़ अकाउंट हैं स्पैम या नकली

हाल में आयी रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के करीब 6.17 करोड़ अकाउंट स्पैम या नकली हैं। एलन मस्क के मुताबिक इन फर्जी अकाउंट का पता लगाने के लिए ही रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। ट्विटर की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 की पहली तिमाही के दौरान उसके प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट की संख्या 5 फीसदी से भी कम रही है। कंपनी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस अवधि में 22.9 करोड़ यूजर्स ने उसे विज्ञापन दिए हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!