Top School of Lucknow: ये हैं लखनऊ के बेस्ट स्कूल, आप भी अपने बच्चों को दिला सकते हैं प्रवेश
नई दिल्ली. हर पैरेंट्स यही चाहते हैं, कि उनका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़ाई करें, ताकि उसका भविष्य बेहतर रहे. इसके लिए पैरेंट्स बड़ी फीस भी चुकाते हैं. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जानकारी के अभाव के चलते वो अपने बच्चों को ऐसे स्कूल में दाखिला दिला देते हैं, जहां पर पढ़ाई नहीं होती है.
वहीं, कई पैरेंट्स को यह भी पता नहीं चलता है कि शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में फॉर्म कब आता है और शहर के बड़े स्कूल कौन से हैं? इसी को ध्यान में रखते हुए हम आज लखनऊ (Lucknow) के टॉप स्कूलों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. इन स्कूलों में आप अपने बच्चों का एडमिशन दिला सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं लखनऊ के टॉप स्कूलों (Top School in Lucknow) के बारें में….
1- माउंट कॉर्मेल कॉलेज (Mount Carmel College)
यह स्कूल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. यहां पर 12वीं तक की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से कराई जाती है. इस स्कूल की स्थापना 1958 में हुई थी. फीस, एडमिशन और अन्य डिटेल्स पैरेंट्स https://mccblr.edu.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.
2- मॉन्टफोर्ट स्कूल (montfort School)
यह स्कूल लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित है. यहां पर 12वीं तक की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से कराई जाती है. स्मार्ट क्लास रूम से लेकर कई तरह की सुविधाएं इस स्कूल में छात्रों के लिए मौजूद हैं. अधिक जानकारी जानकारी पैरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://montfortlucknow.org/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.
3- डीपीएस इल्डेको स्कूल (DPS Eldeco)
यह स्कूल लखनऊ में रक्षाखंड उद्यान कॉलोनी में स्थित है. यहां पर 12वीं तक की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से कराई जाती है. इस स्कूल में छात्रों के लिए कई तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. अधिक जानकारी पैरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://www.dpseldeco.com/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.
4- लखनऊ पब्लिक स्कूल ( Lucknow Public School, South City)
यहां पर 12वीं तक की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से कराई जाती है. यह स्कूल साउथ सिटी रायबरेली रोड पर स्थित है. अधिक जानकारी पैरेंट्स https://southcity.thelps.edu.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.
by TaboolaSponsored LinksYou May Like
Lucknow में प्रयोग की गई गाड़ी के दाम आपको चौंका सकते है
उपयोग में लाई गई कार | Search Ads
30 साल से अधिक आयु के लिये – 1 करोड़ का जीवन बीमा मात्र ₹490/माह*.
टर्म जीवन बीमा योजना
5- जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल (G. D. Goenka Public School, Lucknow)
यह स्कूल लखनऊ का ख्याति प्राप्त स्कूल है. यहां पर 12वीं तक की पढ़ाई सीबीएसई के माध्यम से कराई जाती है. हालांकि, यहां पर सिर्फ ब्वॉयज को ही एडमिशन दिया जाता है. इस स्कूल को शहर में 2010 में खोला गया था.
6- स्टडी हॉल (Study Hall)
यह स्कूल विपुल खंड-2 में गोमतीनगर में स्थित है. यहां पर 12वीं तक की पढ़ाई करवाई जाती है. फीस और अन्य जानकारी पैरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट http://www.studyhallschool.com/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.
7- क्रिस चर्च कॉलेज (Christ Church College)
इस स्कूल को 1978 में खोला गया था. यहां पर 12वीं तक की पढ़ाई आईसीएसई के जरिए करवाई जाती है. इस स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम से लेकर सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. अधिक जानकारी पैरेंट्स http://cccknp.ac.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.
8- लॉरेंटों कॉन्वेंट कॉलेज (Loreto Convent College)
लॉरेंटों कॉन्वेंट कॉलेज की पहचान शहर के टॉप कॉलेजों में होती है. यहां पर आईसीएसई के माध्यम से पढ़ाई कराई जाती है. हालांकि, यहां पर सिर्फ लड़कियों को ही प्रवेश दिया जाता है. पैरेंट्स फीस, एडमिशन प्रोसेस सहित अन्य डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.