Business

Tata Motors Results5000 करोड़ रुपये के पार गया टाटा मोटर्स का घाटा, एक साल पहले से भी है ज्यादा

Tata Motors  Results: 5000 करोड़ रुपये के पार गया टाटा मोटर्स का घाटा, एक साल पहले से भी है ज्यादा

Tata Motors : देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स का घाटा बढ़कर 5,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इसने एक साल पहले की अवधि में कंपनी को 4,450.92 करोड़ का घाटा हुआ था। हालांकि, जून तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स का राजस्व बढ़कर 71,934.66 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 66,406.05 करोड़ रुपये था।

मोटर्स की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की बिक्री में सालाना आधार पर 11.3 फीसदी की गिरावट आई है। टाटा मोटर्स ने कहा कि जून तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की खुदरा बिक्री 78,825 वाहनों की रही, जो मार्च तिमाही की तुलना में सपाट है। वहीं, एक साल पहले की तिमाही की तुलना में 37 प्रतिशत कम है।

शेयर भाव बढ़ा:

तिमाही नतीजों से पहले बीएसई इंडेक्स पर टाटा मोटर्स के शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। शेयर का भाव 443.95 रुपये था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 0.66% ज्यादा है।

यूपी में एक साल तक बंद रहेंगे ईंट-भठ्ठे, कोयले की कीमतों और जीएसटी से नाराज भठ्ठा मालिकों ने लिया फैसला

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!