Business

Tata ने उठाया इलेक्ट्रिक कार से पर्दा, शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Tata Curvv Electric SUV Launch: Tata Motors ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Tata Curvv Electric SUV को बाजार में पेश कर दिया है. यह कंपनी की मिड साइज इलेक्ट्रिक कार है और (Tata Curvv Eelctric SUV Concept) इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. बता दें कि Tata Curvv EV कॉन्सेप्ट, Tata Nexon EV के लॉन्ग-रेंज वर्जन के तौर पर लोगों के बीच पहचाना जाता है. वहीं कंपनी ने Nexon EV की तरह, Curvv में भी आकर्षक व खूबसूरत डिजाइन का इस्तेमाल किया है. यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) है लेकिन जल्द ही कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल में भी लॉन्च करेगी.

Tata Curvv Electric SUV की बात करें तो यह कंपनी के EV पोर्टफोलियो में पहली मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mid Size SUV) है. डिजाइन के मामले में यह बेहद ही खास है और दिखने में काफी आकर्षक भी है. फिलहाल कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट टीजर जारी किया है जो कि बेहद ही खास है. यह इलेक्ट्रिक कार 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. इसमें लगी हुई बैटरी फास्ट स्पीड से चार्ज होती है और सबसे अच्छी बात है कि इसे चार्ज होने में कम बिजली का उपयोग होता है.

हालांकि, कंपनी ने अभी केवल इसका टीजर जारी किया है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. इस कार में एसी और डीसी दोनों चार्जिंग प्वाइंट का उपयोग किया गया है और इनकी मदद से इसे चार्ज कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि नई इलेक्ट्रिक कार के साथ नई तकनीक वाला पावरट्रेन दिया जाएगा जो कि काफी पावरफुल होगा. सामने आए कॉन्सेप्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं जो कि बोनट क्रीज और ORVM तक फैले हुए हैं. प्राइमरी हेडलाइट्स कार के बंपर से अटैच है और इसे ट्रैंगल शेप कवर में रखा गया है. कार के पिछले हिस्से पर टाटा और ईवी का लोगो लगा हुआ है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!