Business

Solar Cooling Bottle Belt: न फ्रिज का झंझट, न बर्फ की जरूरत; ‘बेल्ट’ से ठंडा होगा बोतल का पानी

Student Made Solar Cooling Bottle Belt: अब पानी को ठंडा करने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा. न फ्रिज का झंझट रहेगा और न ही बर्फ खरीदकर बोतल में भरे पानी को ठंडा करने का चिंता रहेगी. यूपी के वाराणसी (Varanasi) में रहने वाली छात्रा आंचल सिंह (Anchal Singh) ने एक सोलर कूलिंग बोतल बेल्ट (Solar Cooling Bottle Belt) बनाई है, जिससे यह संभव होगा.

‘मेक इन इंडिया’ से प्रभावित हैं आंचल

वाराणसी की रहने वाली आंचल के पिता महाराष्ट्र के कल्याण में एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. आंचल भी वहां से बीकॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है. लेकिन इन दिनों काशी में है. पीएम के मेक इन इंडिया (Make In India) से प्रभावित आंचल ने गर्मी में पानी को ठंडा करने के लिए इस ‘सोलर कूलिंग बोतल बेल्ट’ का निर्माण किया है.

सोलर कूलिंग बोतल बेल्ट कैसे करती है काम?

इस सोलर बेल्ट डिवाइस को किसी भी पानी की बोतल या कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल पर एक घड़ी की तरह बांध दिया जाता है. सोलर को धूप में रख कर बोतल के पानी को ठंडा किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल तेज धूप में मोटर साइकिल और साइकिल पर सफर करने वाले लोग आसानी से कर सकते हैं. कड़ी धूप में भी उन्हें पीने का ठंडा पानी मिलेगा.

सोलर कूलिंग बोतल बेल्ट की खासियत क्या है?

बता दें कि इस डिवाइस की मदद से अपने पास रखी पानी की बोतल को ठंडा कर सकते हैं. इसमें एक लीटर पानी को कूल करने में तकरीबन एक घंटे लगते हैं. इसकी टेक्निकल बारीकियों के बारे में पूछे जाने पर आंचल ने बताया कि इस डिवाइस में सोलर कूलिंग फैन के साथ थर्मल कूलिंग प्लेट लगी है. यह पानी से भरे बोतल के ऊपर बेल्ट लगाते हैं. थर्मल कूलिंग प्लेट पानी की बोतल के बाहरी सतह से चिपक जाती है. उसके बाद कूलिंग बेल्ट से लगे सोलर को धूप मिलती है और वह बोतल में भरा पानी ठंडा करने का काम शुरू कर देती है. धूप जितनी तेज होगी उतना ही जल्दी पानी ठंडा होगा.

गौरतलब है कि इस डिवाइस को बनाने में 2 महीने का समय लगा है और 3 से 4 हजार रुपये का खर्च हुआ है इसलिए सबकी पहुंच में है. रेफ्रिजरेटर खरीदने को कई बार सोच विचार करने वाले मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के लिए यह वरदान है.

आंचल ने बताया कि इस डिवाइस में 6 वोल्ट सोलर प्लेट, थर्मल कूलिंग प्लेट, 6 वोल्ट कूलिंग फैन, रबड़ बेल्ट और बोतल का इस्तेमाल हुआ है. कूलिंग बेल्ट को और बेहतर बनाने के लिए मेरठ के एमआईईटी कॉलेज अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर ने मदद के लिए कहा है.

कॉलेज के वाइस चेयमैन पुनीत अग्रवाल का कहना है कि इस प्रकार के इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए हम हमेशा तैयार रहते हैं. वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली सोलर एनर्जी अब हमारी ऊर्जा की जरूरत का महत्वपूर्ण हिस्सा बनती जा रही है. इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में भी नए-नए प्रयोग हो रहे हैं. यह तो बहुत अच्छा अविष्कार है जो बिना बिजली के बोतल को ठंडा रखेगा.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!