Business

Realme लाई कमाल का ऑफर, फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा 6000mAh बैटरी वाला जबर्दस्त फोन

कम बजट में बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Realme C25s आपके लिए बेस्ट हैंडसेट साबित हो सकता है। फोन दो वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में आता है। खास बात है कि कंपनी की वेबसाइट पर आप इस फोन के 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। 1 हजार रुपये की छूट के बाद यह 10,999 रुपये में आपका हो जाएगा। कंपनी का यह ऑफर केवल प्रीपेड ऑर्डर्स के लिए ही है। कंपनी का यह बजट स्मार्टफोन शानदार डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी के साथ आता है।

रियलमी C25s के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 570 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 88.7% के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इस फोन में कंपनी 4GB LPDDR4x रैम और 128जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक G85 चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी C25s के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के AI मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड realme UI 2.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दे रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!