Business

Ola स्कूटर के बाद अब इस कंपनी के 40 स्कूटरों में लगी आग, हादसे के बाद जांच का आदेश

New Delhi : जितेंद्र इलेक्ट्रिक के लगभग 40 इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) में सोमवार को आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री से ई-स्कूटर को ईवी कंटेनर में ले जाया जा रहा था। आग की घटना में बीस स्कूटर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। ई-स्कूटर में आग लगने की लगातार छठी घटना है।

आग लगने की इन घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में सरकारी अधिकारियों ने इस घटना को लेकर कहा कि वे जितेंद्र ईवी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना से अवगत हैं और कंपनी के अधिकारियों को रिपोर्ट देने के लिए बुलाएंगे।

इस घटना को लेकर जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल ने कहा कि उन्होंने आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। कंपनी ने बताया कि 9 अप्रैल को हमारे कारखाने के गेट के पास एक स्कूटर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। हमारी टीम के समय पर कदम उठाने से स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। हम आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं और जल्द ही निष्कर्ष निकालेंगे।

इसके अलावा, परिवहन मंत्रालय पहले ही ओकिनावा और ओला ईवी के वरिष्ठ अधिकारियों को उनके स्कूटर में आग की घटना पर सफाई और जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इसके बाद इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएं जाएंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!