BusinessNational

Bank Holidays in July: जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। Bank Holidays in July 2022: जून का महीना खत्म होने को है। अब इस माह में बस दो दिन ही शेष हैं। आज के डिजिटल दौर में बैंकिंग से जुड़े ज्यादातर काम घर बैठे ही हो जाते हैं। लेकिन कुछ कामों के लिए ग्राहकों को बैंक जाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपको बता दें कि जुलाई माह में राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक आखिर कितने दिन बंद रह सकते हैं।

अगर आपके पास बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम पेंडिंग है तो उसे जल्दी निपटा लें, क्योंकि आने वाले जुलाई माह में बैंकों में कई दिन अवकाश रहने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई महीने में कुल 8 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।

जरूरी बात यह है कि यह छुट्ट‍ियां विभिन्न राज्‍यों और वहां के पर्व के मुताबिक अलग-अलग हो सकती हैं। क्योंकि आरबीआई द्वारा बैंक की छुट्ट‍ियों की सूची देशभर में मनाए जाने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से तय की जाती हैं।

आरबीआई की ओर से बैंक अवकाश की सूची को तीन कैटेगरी (Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts) में बांटा जाता है। बता दें कि नेशनल हॉलीडे के अलावा विभिन्न राज्यों में विशेष छुट्टियां भी होती हैं। इसमें महीने में आने वाले सभी संडे और मंथ का दूसरा और चौथा शनिवार शामिल रहता है।

इस हिसाब से आने वाले जुलाई महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 14 दिन बैंकों में छुट्टियां रहने वाली हैं। बता दें कि आरबीआई द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक हॉलीडे की सूची जारी की जाती है। इस जानकारी के चलते ग्राहक अपने जरूरी काम छुट्टियों से पहले निपटाने का प्रयास करते हैं।

जुलाई में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक

1 जुलाई(2022)- कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल)

7 जुलाई(2022)- खारची पूजा (अगरतला)

9 जुलाई(2022)- ईद-उल-अधा (बकरीद) (कानपुर, तिरुवंतपुरम)

11 जुलाई(2022)- ईद-उल-अजहा (जम्मू, श्रीनगर)

13 जुलाई(2022)- भानु जयंति (गंगटोक)

14 जुलाई(2022)- बेह दीनखलाम (शिलॉन्ग)

16 जुलाई(2022)- हरेला (देहरादून)

26 जुलाई(2022)- केर पूजा (अगरतला)

इन दिनों में रहेगा साप्ताहिक अवकाश

3 जुलाई(2022)- रविवार

9 जुलाई(2022)- दूसरा शनिवार

10 जुलाई(2022)- रविवार

17 जुलाई(2022)- रविवार

23 जुलाई(2022)- चौथा शनिवार

24 जुलाई(2022)- रविवार

31 जुलाई(2022)- रविवार

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!