64MP रियर और 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आया Oppo F21 Pro, सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा जबर्दस्त डिस्प्ले
Oppo F21 Pro का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने इस शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। 64MP कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस इस फोन को अभी बांग्लादेश में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत BDT 27990 (करीब 24,640 रुपये) है। भारत में इस फोन की एंट्री 12 अप्रैल यानी कल होने वाली है। तो आइए जानते हैं कि ओप्पो के इस फोन में क्या कुछ है खास।
ओप्पो F21 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को केवल सिंगल वेरिएंट- 8जीबी LPDDR4x रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया है।
प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलेंगे।