Business

50MP कैमरा और 65W चार्जिंग वाले Realme GT 2 की पहली सेल, मिलेगा 5 हजार रुपये का डिस्काउंट

Realme GT 2 को खरीदने का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल कल (28 अप्रैल 2022) दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। इस फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन दो वेरिएंट 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 12जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। सबसे खास बात है कि फोन को आप 5 हजार रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

रियलमी GT 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

रियलमी के इस फोन में आपको 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के सात आता है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 888 SoC दे रही है।

फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर एक वाइड ऐंगल और एक मैक्रो कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी के लिए रियलमी के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग टेक्नॉलजी की मदद से फोन 33 मिनट में 0 से 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!