12GB रैम और 6000mAh बैटरी वाले Samsung फोन मात्र 9,999 रुपये में, मिल रहा भारी डिस्काउंट
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Prime Day Sale 2022: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग (Samsung) के लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन Samsung Galaxy M13 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन को अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Days Sale 2022) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह एक दो दिवसीय सेल है, जो कि 23 जुलाई से शुरू होगी और 24 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी। फोन को ICICI बैंक कार्ड से 2000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही एसबीआई कार्ड पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Samsung Galaxy M13 5G की कीमत
Samsung Galaxy M13 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। लेकिन सेल में इस फोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। सेल में फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन इंडिया और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लू, एक्वा ग्रीन और स्टारडस्ट ब्राउन में आएगा।
सैमसंग Galaxy M13 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। Samsung Galaxy M13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक डेप्थ लेंस सपोर्ट दिया गया है। Samsung Galaxy M13 5G में डाइमेंशन 700 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन ऑटो डेटा स्विचिंग फीचर्स के साथ आता है। इसमें स्मूथ नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलती है। फोन में डिफेंस ग्रेड Samsung Knox सिक्योरिटी मिलती है। इसमें प्राइवेसी डैशबोर्ड, स्मार्ट एंटी ट्रैकिंग और सेंसर इंडीकेटर्स के साथ 12 जीबी रैम सपोर्ट और 1 टीबी का एक्सपैंडेबल माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।