Business

हीरो ने लॉन्च किए 2 धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, चार्जिंग की टेंशन खत्म, जानें V1 PRO और V1 PLUS की कीमत और खासियत

हीरो मोटोकॉर्प ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा (Vida) ब्रांड के नाम से लॉन्च कर दिया है. हीरो ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो मॉडल पेश किए हैं. इनमें एक वीडा V1 PRO और दूसरा वीडा V1 PLUS है.

V1 PRO की कीमत 1,59,000 रुपये है और V1 PLUS की कीमत 1,45,000 रुपये रखी गई है.

V1 PRO की रेंज 165 km है और V1 PLUS की रेंज 143 km प्रति चार्ज है. ये रेंज IDC स्टैडर्ड के मुताबिक बताई गई है.

इन दोनों ही स्कूटर की टॉप स्पीड 80kmph है और फास्ट चार्जिंग की मदद से ये दोनों ही स्कूटर लगभग 65 मिनट में 80 परसेंट चार्ज हो जाते हैं. हालांकि इनकी रेंज अलग-अलग है.

इस स्कूटर में टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. स्कूटर को आप वीडा एप की मदद से फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इस एप की मदद से आप अपने फोन में ही स्कूटर की हेल्थ, चार्जिंग प्वाइंट, राइड से जुड़ी जानकारी पा सकेंगे.

इस स्कूटर में एक खासियत ये है कि इसके साथ आपको रीमूवेवल बैटरी दी गई है. इससे इस बाक को चार्ज करने की टेंशन खत्म हो जाती है. आप एक्स्ट्रा बैटरी रख सकते हैं और एक बैटरी खत्म होने पर अपनी यात्रा रोके बिना दूसरी बैटरी लगाकर आगे का सफर पूरा करिए.

स्कूटर फॉलो मी होम फीचर के साथ आती है. जिसमें स्कूटर की लाइट को आप घर में एंट्री के बाद एप के जरिए बंद कर सकते हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!