Business

क्रिप्टो का कमाल, दौलत में अंबानी और अडानी को टक्कर दे रहा ये अरबपति

नई दिल्ली : बीते कुछ साल में क्रिप्टोकरेंसी की वजह से कई लोगों की किस्मत बदल गई। क्रिप्टोकरेंसी का ही कमाल है कि Binance के सीईओ चांगपेंग झाओ दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं। आपको यहां बता दें कि साल 2017 में स्थापित Binance एक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज माना जा रहा है।

कितनी है चांगपेंग झाओ की दौलत:

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक चांगपेंग झाओ की दौलत 92.7 बिलियन डॉलर है। वह अरबपतियों की सूची में 12वें स्थान पर हैं। रैंकिंग में चांगपेंग झाओ से आगे भारत के मुकेश अंबानी हैं। मुकेश अंबानी की रैंकिंग 11वीं है और दौलत 96.9 बिलियन डॉलर है। वहीं, चांगपेंग झाओ से पीछे भारत के ही गौतम अडानी हैं। गौतम अडानी की रैंकिंग 13वीं है और दौलत की बात करें तो 87.3 बिलियन डॉलर है।

चांगपेंग झाओ के बारे में:

Binance के संस्थापक और सीईओ चांगपेंग झाओ मूल रूप से चीन के हैं, बाद में उन्होंने कनाडा में कारोबार को स्थापित किया। Binance के फाउंडर झाओ अस्थायी रूप से सिंगापुर में रहते हैं।

चांगपेंग झाओ की Binance का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2020 में 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। वहीं, इसका Binance Coin (BNB) अब मार्केट कैप के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। फिलहाल, Binance अपने विस्तार पर जोर दे रही है लेकिन कई देशों में नियामकीय जांच का सामना करना पड़ रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!