पहली बार इतनी कम कीमत के फोन में मिला Fingerprint lock, भारत आया ये धांसू स्मार्टफोन
इनफिनिक्स (Infinix) ने अपना एंट्री सेगमेंट स्मार्टफोन Smart 6 लॉन्च कर दिया है. ये फोन एंटी बैक्टीरियल बैक पैनल के साथ आता है. इस फोन की पहली सेल 6 मई को फ्लिपकार्ट के ज़रिए रखी जाएगी, और बता दें कि इस फोन की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है, जो कि इसके 2जीबी और 64जीबी स्टोरेज के लिए है. स्मार्ट 6 को चार कलर ऑप्शन पोलर ब्लैक, हार्ट ऑफ ओशन, लाइट सी ग्रीन और स्टारी पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस.
Infinix Smart 6 में 6.6 इंच का स्क्रीन के साथ HD+ रेजोलूशन, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 89% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. ये 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जो इन-बिल्ट 2GB LPDDR4X रैम और अडिशनल 2GB वर्चुअल रैम के साथ पेश किया गया है.
ये फोन Android 11 (गो एडिशन) पर काम करता है. इनफिनिक्स स्मार्ट 6 एक 12nm Helio A22 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, और स्मार्ट 6 को 3-इन-1 एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है, इसकी स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
बता दें कि इस प्राइस सेगमेंट में इनफिनिक्स स्मार्ट 6 इकलौता ऐसा डिवाइस है जो सिक्योरिटी के लिए डेडिकेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर/फेस अनलॉक फीचर है.
सस्ते फोन में मिलेगी 5000mAh की बैटरी
इनफिनिक्स स्मार्ट 6 में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है. इसमें सेकेंडरी कैमरा एक डेप्थ लेंस है. ये स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है, और डिस्प्ले के नीचे एक डेडिकेटेड LED फ्लैश आता है. पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.