डॉक्टर साहब ने दूल्हा बनने पर फेरा पानी, करना था हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कर दिया नसबंदी
Shocking Incident: कैमूर के चैनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बड़ी लापरवाही हुई है. अस्पताल में एक मरीज पहुंचा था, जिसका हाइड्रोसील का आपरेशन होना था लेकिन चिकित्सकों ने उसकी नसबंदी कर दी. इस घटना के बारे में जब बाद में मालूम चला तो परिवार वाले हैरान रह गए. यह घटना इस अस्पताल में पहली बार देखने को मिली. यह मामला पूरी तरह जांच का विषय है, इसमें पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी का डॉ. राज नारायण प्रसाद एवं अन्य कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. उधर. इस मामले में परिवार वाले ने चैनपुर थाना को सूचित कर दिया है और न्याय के साथ कार्रवाई की मांग की है.
हाइड्रोसील की जगह कर दिया नसबंदी का ऑपरेशन
बताया गया है कि चैनपुर के जगरिया गांव के राम दहीन सिंह यादव के पुत्र मनका यादव का हाइड्रोसील काफी बढ़ गया था, जिसका इलाज कराने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को बोला गया था. ताकि इसकी सहयोग से निशुल्क और सुलभ ढंग से इलाज हों सकें. वह युवक आशा कार्यकर्ता की मदद से वह चैनपुर अस्पताल पहुंचा. चिकित्सकों के द्वारा उसका हाइड्रोसील का आपरेशन करना था, लेकिन बड़ी लापरवाही के चलते उसकी नसबंदी कर दी गई. नसबंदी की वजह से अब उसका पूरा जीवन चौपट हो गया. वहीं, जब नसबंदी के बारे में परिवार वालों को पता लगी तो उनके होश उड़ गए.
चिकित्सक डॉ. राज नारायण प्रसाद ने बताया कि यह आरोप गलत है. उसको जानकारी देकर नसबंदी किया गया है. अगर, इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और निश्चित तौर पर चिकित्सकों और कर्मचारी पर गाज गिरना तय है. विभाग द्वारा एक बड़ी करवाई हो सकती है.
युवक बोला कैसे बनुगा दूल्हा कैसे होगी शादी
युवक मनका यादव ने बताया कि मेरा हाइड्रोसिल बढ़ गया था, जिसको लेकर सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन करवाने आया था. ऑपरेशन तो हुआ पर हाइड्रोसिल के बदले नसबंदी का कर दिया गया. अब कैसे शादी हो और कैसे दूल्हा बनूंगा. मेरा दूल्हा बनने का सपना को डॉक्टर साहब ने चकनाचूर कर दिया. हम उन पर कार्रवाई की मांग करते हैं.