Bihar

कौन हैं BJP विधायक रश्मि वर्मा, जिनके आपत्तिजनक फोटोज़ हुए वायरल; मचा बवाल

बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा के आपत्तिजनक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. बिहार के बेतिया के नरकटियागंज से विधायक रश्मि वर्मा इन तस्वीरों में एक शख्स के साथ हैं. इसमें वह अंतरंग स्थिति में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों के चलते बवाल मच गया है.

कौन है साथ में दिख रहा शख्स

बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा के साथ जो शख्स इन तस्वीरों में दिख रहा है, उसका नाम संजय सारंगपुरी है. वह कभी रश्मि वर्मा के साथ काम करता था, जिसे बाद में बीजेपी विधायक ने काम से निकाल दिया.

बदनाम-करने की साजिश

इन तस्वीरों को लेकर रश्मि वर्मा ने कहा कि ये उनकी एडिटेड तस्वीरें हैं. फेक फोटोज हैं, जो उन्हें बदनाम करने के लिए बनाई गई हैं.

फोटोज़-डिलीट कर दें लोग

रश्मि वर्मा ने कहा कि मैंने प्रशासन से इन तस्वीरों को लेकर शिकायत की है. लोग इन तस्वीरों को डिलीट कर दें. रश्मि वर्मा ने कहा कि मेरी लोकप्रियता से परेशान होकर मेरे विरोधी इस तरह की हरकतें कर रहे हैं.

मुझे-ब्लैकमेल करने को किया ऐसा

वहीं, रश्मि ने बताया कि संजय सारंगपुरी दो साल पहले मेरे साथ काम करता था. जिसे धोखाधड़ी के चलते मैंने काम से निकाल दिया था. मुझे ब्लैकमेल करने के लिए फेक तस्वीरें वायरल की गई हैं.

महिला-कार्यकर्ता के जीजाजी हैं

रश्मि वर्मा के अनुसार, ये फोटोज़ पहले उन्हें मज़ाक लगीं और फिर जब फोन आने लगे तो सीरियसनेस का अंदाज़ा हुआ. संजय सारंगपुरी एक महिला कार्यकर्ता के जीजाजी हैं.

मेरे-मन में किसी के लिए भाव नहीं

रश्मि वर्मा ने कहा कि मेरे मन में किसी के लिए भी इस तरह का भाव नहीं है. वहीं, ये तस्वीरें पूरे बिहार में चर्चा का विषय बननी हुई हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!