Bareilly

Video News : राणा प्रताप नगर में शारदा नदी ने शुरु किया कटान, ग्रामीणों में खलबली

  • राणा प्रताप नगर में शारदा नदी ने शुरु किया कटान, ग्रामीणों में खलबली

पूरनपुर,पीलीभीत। पूरनपुर तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव राणा प्रताप नगर के दक्षिण तरफ शारदा नदी ने कटान शुरू कर दिया है। नदी के बढ़ते जलस्तर से अधिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। इससे ग्रामीणों की धड़कने भी बढ़ गई। हर साल शारदा नदी कटान करती है। जबकि सरकार बाढ़ बचाव कार्य में करोड़ों रुपए खर्च करती है। इसके बावजूद नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को इस समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। गांव के ही मो फारुक, राजेंद्र वर्मा, मुन्ना वर्मा, मोती लाल के खेत शारदा नदी में समा चौके हैं। इससे किसान बैचेन है।ग्रामीणों ने कटान रोकने के लिए बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!